ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारत को एक और झटका, केएल राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर
सिडनी टेस्ट से पहले लगातार चोट से परेशान भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। केएल राहुल चोटिल होकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान उनके बाईं कलाई पर चोट लगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
राहुल को फिट होने में लग सकते हैं लगभग 20 दिन- BCCI
बीते शनिवार को मेलबर्न में राहुल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी बायीं कलाई चोटिल हो गई थी। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 20 दिन लग सकते हैं। BCCI ने बयान में कहा, "उन्हें पूरी तरह से ठीक होने और पूरी ताकत हासिल करने के लिए लगभग तीन सप्ताह के समय की आवश्यकता होगी। वह अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे।"
NCA में रिहैब करेंगे राहुल
बता दें इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से राहुल को एक में भी मौका नहीं मिला था। उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। चोटिल राहुल अब भारत वापस लौटेंगे और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकडेमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इससे पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इस सीरीज में चोट के कारण बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने राहुल
मौजूदा टेस्ट सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त लम्बी ही होती जा रही है। सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी परेशान नजर आए थे। वह चोट के चलते सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए हैं बदलाव
दूसरे मेलबर्न टेस्ट के बाद भारतीय टीम में भी बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टी नटराजन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर पहले ही टीम में शामिल किए जा चुके हैं। 07 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा भी नजर आने वाले हैं।