टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी सदस्य और विश्व क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अनेकों रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अश्विन 17 सितंबर (शुक्रवार) को 35 साल के हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने लगातार दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। एक नजर डालते हैं अश्विन द्वारा टेस्ट में बनाए गए शानदार रिकॉर्ड्स पर।
ऐसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने 79 टेस्ट में 24.56 की औसत के साथ 413 विकेट लिए हैं। इस दौरान अश्विन ने 30 बार पारी में पांच या उससे अधिक और सात बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। बल्ले से भी अश्विन ने खूब योगदान दिया है और 27.68 की औसत के साथ 2,685 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की सबसे बड़ी उपलब्धि
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अश्विन ने 45 मैचों में अपने 250 और 54 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह 77 मैचों में 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर चुके हैं। उनसे तेज 400 विकेट केवल मुथैय्या मुरलीधरन (72 मैच) ने ही लिए हैं।
दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं अश्विन
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के किसी एक मैच में तीन बार शतक और पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वह भारत की ओर से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी हैं। सर इयान बॉथम (पांच बार) के अलावा वह इस कारनामे को सबसे अधिक बार करने वाले क्रिकेटर भी हैं। एशिया के खिलाड़ियों की बात की जाए तो अश्विन, इमरान खान और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से आगे हैं।
सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने वाले भारतीय हैं अश्विन
79 टेस्ट मैचों में अश्विन अब तक आठ बार 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवार्ड जीत चुके हैं। वह सबसे अधिक बार इस अवार्ड को जीतने वाले भारतीय हैं। विश्व की बात करें तो अश्विन से अधिक 'मैन ऑफ द सीरीज' अवार्ड केवल जैक्स कैलिस (नौ) और मुरलीधरन (11) ने ही जीते हैं। अनिल कुंबले (10) के बाद अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक आठ बार 'मैन ऑफ द मैच' रहने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।