IPL 2021: आंकड़ों में जानें कैसा रहा दिल्ली कैपिटल्स का यह सीजन

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सफर समाप्त हो चुका है। बीती रात दूसरे क्वालीफायर में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी। लगातार दो क्वालीफायर गंवाने के बाद DC की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि, पूरे सीजन के दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। आइए आंकड़ों में जानते हैं कैसा रहा DC का यह सीजन।
भारत में खेले गए आठ में से छह मैचों में जीत दर्ज करके पंत ने शानदार तरीके से अपनी कप्तानी का आगाज किया था। इसके बाद UAE लेग में भी टीम ने छह में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। कुल मिलाकर 10 मैच जीतने वाली DC ने 20 अंकों के साथ लीग चरण की समाप्ति पहले स्थान पर रहते हुए की थी। यह लगातार तीसरा सीजन था जब DC प्ले-ऑफ में पहुंची थी।
टॉप पर रहने की वजह से DC को पहला क्वालीफायर खेलने का मौका मिला था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 172 रन बनाने के बावजूद दिल्ली अपने लक्ष्य का बचा नहीं सकी। इसके बाद उन्हें KKR के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिला और इसस बार बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। DC की पूरी टीम 135 रन ही बना सकी थी। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, लेकिन DC को जीत नसीब नहीं हुई।
DC के लिए शिखर धवन ने सबसे अधिक रन बनाए। धवन ने 16 मैचों में 39.13 की औसत के साथ 587 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने भी 15 मैचों में 31.93 की औसत से 479 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए। कप्तान पंत ने 16 मैचों में 34.91 की औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 419 रन बनाए।
DC के लिए आवेश खान सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट हासिल किए। वह सीजन के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अक्षर पटेल ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की और 12 मैचों में 15 विकेट चटकाए। पटेल ने केवल 6.65 की इकॉनमी से रन खर्च किए। कगीसो रबाडा ने भी 15 विकेट हासिल किए, लेकिन UAE लेग में बुरी तरह फ्लॉप रहे।