एंडी फ्लावर बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलाहकार, टी-20 विश्व कप के लिए मिली जिम्मेदारी
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी आगामी टी-20 विश्व कप के लिए दी गई है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बीते शुक्रवार (08 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है।
बता दें अफगानिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को करेगी।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
एंडी का कोचिंग अनुभव अफगानिस्तान के काम आएगा- अजीजुल्ला फाजली
ACB के अध्यक्ष अजीजुल्ला फाजली ने कहा, "हमें खुशी है कि एंडी ने हमारे कई खिलाड़ियों के साथ विभिन्न फ्रेंचाइजी में काम किया है और उनका विशाल अनुभव विश्व कप में टीम की मदद करने के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी होगा।"
बता दें फ्लॉवर ने 2009 से 2014 तक इंग्लैंड टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लिश टीम ने टी-20 विश्व कप (2010) जीता था।
करियर
शानदार रहा है फ्लावर का अंतरराष्ट्रीय करियर
फ्लावर ने जिम्बाब्वे की ओर से 63 टेस्ट मैचे खेले और 51.54 की औसत से 4,794 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 27 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा फ्लावर ने विकेट के पीछे 151 कैच लपके और नौ स्टपिंग भी किए।
वहीं फ्लावर ने 213 वनडे मैचों में की 35.34 औसत से 6,786 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 55 अर्धशतक भी लगाए हैं।
क्या आप जानते हैं?
हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं एंडी
बता दें एंडी फ्लावर ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं। वह जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
कार्यक्रम
टी-20 विश्व कप में सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 में शामिल है अफगानिस्तान
25 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम B1
29 अक्टूबर:अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम A2
03 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम भारत
07 नवंबर: अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
टी-20 विश्व कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज (राउंड-1) के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो ग्रुप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप-A में दूसरे और ग्रुप-B में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में शामिल होंगी।
कप्तानी
विश्व कप में मोहम्मद नबी करेंगे कप्तानी
टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी संभालते हुए नजर आएंगे।
बीते महीने जब विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित की गई थी, तब राशिद खान ने टी-20 टीम की कप्तानी के पद को छोड़ दिया था।
टीम घोषित होते ही राशिद ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए बताया था कि उन्हें टीम चयन में शामिल नहीं किया गया और वह कप्तानी छोड़ रहे हैं।