IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं केएल राहुल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और सर्वाधिक 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था।
आगामी 09 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले सीजन में भी राहुल से उम्दा बल्लेबाजी की उम्मीद की जा सकती है।
वह IPL 2021 में भी कुछ बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं
आंकड़े
3,000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे राहुल
राहुल ने अब तक के IPL करियर में 81 मैचों में 44.86 की जबरदस्त औसत से 2,647 रन बनाए हैं।
वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 22वें स्थान पर हैं।
आगामी सीजन में उनके पास वीरेंद्र सहवाग (2728), युवराज सिंह (2,750), पार्थिव पटेल (2848) और ब्रैंडन मैकुलम (2,880) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वह 353 रन और बनाते ही 3,000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे।
पंजाब किंग्स
पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं राहुल
पंजाब की ओर से खेलते हुए राहुल ने अब तक 42 मैचों में 54 की औसत से 1,922 रन अपने नाम किए हैं। वह शॉन मार्श (2,477) और डेविड मिलर (1,974) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
राहुल के पास 556 रन और बनाते ही मार्श को पीछे छोड़कर पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
बता दें पिछले सीजन में राहुल ने 670 रन बनाए थे।
उपलब्धि
पंजाब की ओर से ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं राहुल
राहुल ने अब तक पंजाब की ओर से 80 छक्के लगाए हैं। वह डेविड मिलर (91) को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें पिछले सीजन में उन्होंने 23 छक्के लगाए थे।
उन्होंने पंजाब की ओर से अब तक 17 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल के पास अगले सीजन में मार्श से आगे निकलने का मौका होगा, जिन्होंने पंजाब से सर्वाधिक 20 अर्धशतक लगाए हैं।
क्या आप जानते हैं?
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले विकेटकीपर हैं राहुल
राहुल के नाम IPL में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पिछले सीजन में RCB के खिलाफ 69 गेंदों में 14 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए थे।