अगले साल IPL डेब्यू करने के बारे में सोच रहे हैं जो रूट- रिपोर्ट
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन अगले साल इसमें बदलाव आ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूट 2022 सीजन की मेगा ऑक्शन में अपना नाम देंगे। लीग में अगले साल दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं और ऐसे में रूट को उम्मीद है कि वह 2018 सीजन की तरह अनसोल्ड नहीं रहेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।
टी-20 विश्व कप खेलने के लिए IPL में हिस्सा लेना चाहते हैं रूट
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के नजरिए से रूट IPL खेलना चाहते हैं। अगले साल टीमों की संख्या बढ़ने पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए 16 स्लॉट खाली होंगे। ऐसे में लगभग सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतरना पड़ेगा और रूट के लिए IPL डेब्यू करने का इससे बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता है।
पिछले साल ही रूट ने जताई थी IPL खेलने की इच्छा
पिछले साल भले ही रूट ने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था, लेकिन उन्होंने इस लीग में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "अपने करियर के किसी मोड़ पर मैं IPL का हिस्सा बनने के लिए बेकरार हूं। यह कुछ ऐसा है जिसका अनुभव मैं लेना चाहता हूं और इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा।" हालांकि, पिछले साल टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कारण रूट ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था।
ऐसा रहा है रूट का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
रूट 32 टी-20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 126.30 का रहा है। 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छोटे फॉर्मेट में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। 2016 टी-20 विश्व कप में रूट तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, लेकिन इस बार के टी-20 विश्व कप में उन्हें इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किया गया है।
नई फ्रेंचाइजी के लिए लगानी होगी न्यूनतम 2,000 करोड़ रुपये की बोली
एक फ्रेंचाइजी के लिए न्यूनतम बोली मूल्य 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक बोली लगाने वाले की कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये और कंपनी का टर्नओवर 3,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। । एक संघ के मामले में, केवल तीन भागीदारों को अनुमति दी जाएगी। उनमें से एक को 2,500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति और 3,000 करोड़ रुपये के कारोबार के उपरोक्त मानदंडों को पूरा करना होगा।