Page Loader
IPL 2025 में खत्म हुआ KKR का सफर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे KKR के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 में खत्म हुआ KKR का सफर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

May 26, 2025
04:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सफर खत्म हो चुका है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 110 रन की करारी हार झेलकर अभियान का निराशाजनक अंत किया। पिछली बार खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। इससे उसके प्रशंसकों में खासी निराशा है। ऐसे में आइए मौजूदा संस्करण में उसके सफर पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई KKR

गत विजेता KKR का इस संस्करण में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने हार के साथ अभियान की शुरुआत की और आखिर तक लय में नहीं लौट पाई। यही कारण रहा कि वह कुल 14 मैचों में से केवल 5 में जीत दर्ज कर पाई और 7 में उसे हार झेलनी पड़ी। 2 मुकाबले अनिर्णित भी रहे। इसके चलते रहाणे के नेतृत्व में टीम 12 अंकों (-0.305) के साथ IPL 2025 का संस्करण समाप्त करने को मजबूर हुई।

जीत

KKR ने इन टीमों के खिलाफ दर्ज की जीत

KKR को अपने पहले मुकाबले में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम केवल राजस्थान रॉयल्स (RR), SRH, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और RR के खिलाफ ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि 6 अन्य मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह उसके पंजाब किंग्स (PBKS) और RCB के खिलाफ दो अन्य मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में रहाणे ने बनाए सर्वाधिक रन

KKR के लिए कप्तान रहाणे ने IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस संस्करण में उन्होंने 13 मैच की 12 पारियों में 35.45 की औसत और 147.72 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन रहा। अंगकृष रघुवंशी ने 12 मैच में 33.33 की औसत और 139.53 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए। उनके बल्ले से 50 रन की पारी के रूप में एकमात्र अर्धशतक निकला।

गेंदबाजी

KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती रहे सबसे सफल गेंदबाज

KKR के लिए इस पूरे संस्करण में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 22.52 की औसत और 7.65 की इकॉनमी से कुल 17 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। इसी तरह तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 12 मैच की 12 पारियों में 25.29 की औसत और 10.11 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 विकेट का रहा।