अजिंक्य रहाणे बोले- मैं अभी युवा हूं और मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पत्रकारों से बातचीत की और अपने करियर के साथ-साथ टीम की तैयारियों को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिए।
35 साल के हो चुके रहाणे ने कहा कि अभी उनके अंदर बहुत क्रिकेट बची हुई है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
अभी मैं युवा खिलाड़ी हूं- रहाणे
बारिश के कारण दूसरे दिन भारतीय टीम अभ्यास नहीं कर पाई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहाणे ने कहा, "मैं अभी युवा हूं और मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची है। पिछले 1 साल से मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैं अपनी बल्लेबाजी को और भी बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और सिर्फ अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। मेरे लिए हर मुकाबला महत्वपूर्ण है।"
बदला
मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है- रहाणे
रहाणे ने फॉर्म में की गई वापसी को लेकर कहा, "मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने एक भूमिका दी थी। मैं उस भूमिका को बेहतर ढंग से निभाना चाहता था। मुझे पहले बता दिया गया था कि मैं टीम के लिए एंकर की भूमिका में रहूंगा। मैं पूरे सीजन उसी के अनुसार खेला। मैं हमेशा रनों की तलाश में रहता हूं। मुझे जो भी भूमिका टीम के द्वारा दी जाएगी। मैं उसे पूरा करूंगा। मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है।"
कप्तान
"रोहित मुझे जो भूमिका देंगे उसे पूरा करूंगा"
रहाणे ने आगे कहा, "कप्तान रोहित शर्मा मुझे जो भूमिका देंगे, मैं उसे पूरा करूंगा। रोहित के नेतृत्व में खेलना शानदार रहा है। वह खिलाड़ियों को आजादी देते हैं। वह हर तरह से उनका समर्थन करते हैं। यह एक महान कप्तान के लक्षण हैं। मेरे और रोहित के बीच अच्छी दोस्ती है। मैं 5 साल तक भारतीय टीम का उपकप्तान रहा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं उसी पद पर टीम में वापसी कर रहा हूं।"
सलामी
यशस्वी जायसवाल को लेकर क्या बोले रहाणे?
रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम का हिस्सा बने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा, "मैं वास्तव में उनके लिए काफी खुश हूं। वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरा संदेश बस यही होगा कि वह मैदान पर जाएं और पूरी आजादी से खेलें और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में ज्यादा न सोचें।"
उन्होंने यह भी कहा कि हम वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है रहाणे का टेस्ट करियर?
रहाणे ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह अब तक 83 टेस्ट की 142 पारियों में लगभग 39 की बल्लेबाजी औसत से 5,066 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
WTC फाइनल के दौरान रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए थे।
वह भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 13वें बल्लेबाज बने थे।