
KKR बनाम PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, देखिए पहली पारी के मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 44वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहली पारी में 201/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ 1 ओवर ही खेल पाई, तभी बारिश आने लगी और उसके बाद 1 गेंद का भी खेल नहीं हो पाया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
ऐसे में आइए पहली पारी के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
प्रियांश आर्य ने खेली धमाकेदार पारी, जड़े 4 छक्के
PBKS के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। उनकी स्ट्राइक रेट 197.14 की रही।
उन्हें आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा।
वह अब तक 9 मैचों में 31.75 की औसत और 200.62 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी शामिल है।
ट्विटर पोस्ट
प्रियांश के बेहतरीन शॉट्स पर एक नजर
Stylish and Audacious 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
A brilliant 120-run opening partnership comes to an end 👏#PBKS 121/1 after 12 overs.
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/o6U9uzFrNJ
जानकारी
ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म जारी
IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने 6 पारियों में 8 की औसत से 48 रन बनाए हैं। उन्होंने PBKS के खिलाफ मैच में 8 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
ऐसे बोल्ड आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल
Timber Strike! \|/ ☝
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Varun Chakaravarthy shows his class with a 🔝 delivery to dismiss Glenn Maxwell 👏
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/WEigiJQQyL
ट्विटर पोस्ट
बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया
Heads Up!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
The cut-off time for a 5-over match is 11:44 PM!#TATAIPL | #KKRvPBKS https://t.co/lyxccNmC5p