
8 कंपनियों के मूल्यांकन 2.07 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS को तगड़ा झटका
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह देश की शीर्ष-10 मूल्यवान कंपनियों में से 8 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 2.07 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इसके बाद भारती एयरटेल को उठा पड़ा है। 10 में से केवल बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही 2 ऐसी कंपनियां रही हैं, जिनके मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। बता दें कि पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
नुकसान
TCS का कितना घटा बाजार मूल्यांकन
मूल्यवान कंपनियों में शुमार TCS के बाजार मूल्यांकन में 56,279 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है, जो अब 11.81 लाख करोड़ रुपये रह गया है। जून तिमाही के नतीजों से निवेशकों में उत्साह नहीं दिखने के बाद शुक्रवार (11 जुलाई) को उसके शेयरों में लगभग 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 54,483 करोड़ रुपये घटने के बाद 10.95 लाख करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 44,048.2 करोड़ की गिरावट के बाद 20.22 लाख करोड़ रुपये रह गया।
बढ़त
इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में हुआ इजाफा
नुकसान झेलने वाली कंपनियों में शामिल इंफोसिस काे बाजार मूल्यांकन में 18,818 करोड़ रुपये का घाटा लगा है। इसके साथ ही ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,556 करोड़, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 11,954 करोड़, HDFC बैंक 4,370 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 2,989.75 करोड़ रुपये घटा है। दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 42,363 करोड़ और बजाज फाइनेंस का 5,033 करोड़ रुपये बढ़ा है। नुकसान उठाने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी रही है।