LOADING...
IPL 2025: DC बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
29 अप्रैल को KKR से भिड़ेगी DC (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 28, 2025
05:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 29 अप्रैल को होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। DC ने अब तक अपने 9 में से 6 मैच जीते हुए हैं, जबकि KKR ने अपने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला 

KKR और DC के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान DC को 15 मैच में जीत मिली है, जबकि KKR ने 18 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों में KKR ने जीत दर्ज की थी। इस सीजन में ये दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होने वाली है।

DC 

ऐसी हो सकती है DC की टीम 

DC को अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ 54 रन से हार मिली थी। उस मैच में DC के शीर्षक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। अगले मुकाबले में DC की टीम अपने प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। संभावित टीम: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

KKR 

हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी KKR

KKR का पिछला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। उस मुकाबले में KKR के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे। दिल्ली के मैदान पर KKR के स्पिनर हावी होने का प्रयास करेंगे। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन कमाल करने का प्रयास करेंगे। संभावित टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

जानकारी

ये खिलाड़ी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

DC: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी और डोनोवन फरेरा। KKR: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे और मोइन अली।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

राहुल ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 पारियों में 60.66 की औसत और 146.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 364 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। KKR के कप्तान रहाणे ने 8 पारियों में 38.71 की औसत और 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 9 मैचों में 6.55 की इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट ले चुके हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल (उपकप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज। बल्लेबाज: ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान), करुण नायर और अजिंक्य रहाणे। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और सुनील नरेन। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा। DC और KKR के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।