अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने पर सौरव गांगुली ने जताई हैरानी, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी सौंपी गई है।
इसको लेकर अब सौरव गांगुली ने हैरानी जताई है।
PTI से बातचीत में उन्होंने कहा, "आप 18 महीनों से बाहर थे। इसके बाद आपने एक टेस्ट मैच खेला और फिर उपकप्तान बन गए। आपके पास रवींद्र जडेजा हैं, जो लंबे समय से टेस्ट खेल रहे हैं। रहाणे को उपकप्तान चुनना मेरी समझ में नहीं आया।"
बयान
पुजारा ने खेले हैं 103 टेस्ट मैच
गांगुली ने कहा, "चयनकर्ताओं को पुजारा बारे में स्पष्ट होना चाहिए। क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को खिलाना है या फिर वे युवाओं के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। आप पुजारा जैसे खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं कर सकते कि उन्हें पहले बाहर करें, फिर चुनें और दोबारा बाहर कर दें। रहाणे के साथ भी नहीं कर सकते।"
पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 176 पारियों में उन्होंने 7,195 रन बनाए हैं।