
IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने LSG के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (59) खेली।
यह उनके IPL करियर का 9वां और LSG के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 18 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी से SRH ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर LSG को प्लेऑफ से बाहर कर दिया।
अभिषेक को उनकी तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द डे' भी चुना गया।
बल्लेबाजी
कैसी रही अभिषेक की पारी और साझेदारी?
206 रन का लक्ष्य लेकर उतरी SRH को 17 रन के स्कोर पर अथर्व तायडे (13) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद अभिषेक और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और रवि बिश्नोई के एक ओवर में ही 4 छक्के जड़ दिए।
उन्होंने किशन के साथ 82 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक 20 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों से 59 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अभिषेक की पारी के छक्के
When Abhishek Sharma decided to make the ball fly 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
🎥 A glimpse of his onslaught during a blistering 59(20) 🔥
Updates ▶ https://t.co/GNnZh911Xr#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/92w8j21Niw
करियर
कैसा रहा है अभिषेक का IPL करियर?
अभिषेक ने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 75 मैच खेले हैं, जिसकी 72 पारियों में लगभग 26.91 की औसत और 161.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,749 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन का रहा है। वह मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 373 रन बना चुके हैं।
परिणाम
SRH ने इस तरह दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG को मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। आखिर में निकोलस पूरन के 45 रन की मदद से LSG ने 205/7 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में SRH ने अथर्व तायडे (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की पारी खेली।
उनके बाद हेनरिक क्लासेन (47) और कामिंदु मेंडिस (32) ने टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी।