
KKR बनाम PBKS: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 44वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 201/4 का स्कोर बनाया था।
जवाब में KKR ने 1 ओवर में 7/0 का स्कोर बनाया, लेकिन तभी बारिश आ गई। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द घोषित कर दिया।
ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
🚨 KKR vs PBKS MATCH CALLED OF DUE TO RAIN 🚨 pic.twitter.com/eSUzgrNFBT
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2025
अर्धशतक
प्रियांश आर्य ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक
इससे पहले PBKS के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (69) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 27 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने अपने सलामी साझेदार प्रभसिमरन सिंह (83) के साथ तेजी से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 71 गेंदों में 120 रन की साझेदारी निभाई।
वह पारी में 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
प्रभसिमरन ने IPL में पूरे किए 1,000 रन
PBKS के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी (83) खेली।
यह उनके IPL करियर का 5वां और इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक रहा। इसी तरह उन्होंने KKR के खिलाफ दूसरा अर्धशतक लगाया।
अपनी पारी का 35वां रन बनाते ही उनके IPL करियर में 1,000 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 169.39 की रही।
गेंदबाजी
वरुण चक्रवर्ती ने IPL में 5वीं बार ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया
मैच के KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने PBKS के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को IPL में 5वीं बार अपना शिकार बनाया।
PBKS का स्कोर 15वें ओवर में 160/2 होने के बाद मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए।
8 IPL पारियों में मैक्सवेल की चक्रवर्ती के खिलाफ औसत 10 की रही है। उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 151.51 की रही है।
अंक तालिका
अंक तालिका पर एक नजर
मैच रद्द होने के बाद अब PBKS के 11 अंक हो गए। अब टीम चौथे स्थान पर है। KKR 7 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
PBKS ने 9 मुकाबले खेले हैं। उसे 5 में जीत और 3 में हार मिली है। 1 मैच रद्द हुआ है। KKR ने भी 9 मैच खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 5 में हार मिली है।
6 जीत और 2 हार के साथ गुजरात टाइटंस (GT) पहले स्थान पर है।