
बॉक्स ऑफिस पर बढ़ी राजकुमार राव की 'मालिक' की रफ्तार, 'आंखों की गुस्ताखियां' का हाल-बेहाल
क्या है खबर?
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' और विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' एक ही दिन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, कमाई के मामले में 'मालिक' आगे रही। 'आंखों की गुस्ताखियां' ने तो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया था। 2 दिन में इस फिल्म की हालत पस्त हो चुकी है। आइए जानते हैं दूसरे दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
कारोबार
दूसरे दिन 'मालिक' ने कमाए 5 करोड़
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन 'मालिक' की कमाई में उछाल आया। जहां फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसने 5.25 करोड़ रुपये कमाए। इस हिसाब से फिल्म ने भारत में 2 दिन में 9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म और अच्छा कारोबार करेगी। इस फिल्म का बजट 54 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
किरदार
'मालिक' के कलाकार और कहानी
फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी , हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में हैं। इसमें राजकुमार की रंगबाजी नजर आ रही है। बाकी फिल्मों में ऐसे किरदार गरीबों के मसीहा निकलते है, लेकिन इस 'मालिक' न तो गरीबों का मसीहा है और ना ही किसी के लिए उसके दिल में दया, वो अपने विरोधियों के ऐसे मौत के घाट उतारता है, जिसे दिखकर रूह कांप जाए। फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन लाजवाब हैं।
आंखों की गुस्ताखियां
'आंखों की गुस्ताखियां' ने 2 ही दिन में तोड़ा दम
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का हाल देख तो लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित होगी। अपने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपए जुटा पाने वाली 'आंखों की गुस्ताखियां' की दूसरे दिन की कमाई भी निराशाजनक ही रही है। 'आंखों की गुस्ताखियां' दूसरे दिन 43 लाख रुपये ही बटोर पाई है। इस तरह से 2 दिनों में फिल्म की कमाई सिर्फ 73 लाख रुपए तक पहुंच सकी है।
मेट्रो... इन दिनों
'मेट्रो...इन दिनों' की कमाई में उछाल
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। अलग-अलग उम्र के प्यार को दिखाती ये खूबसूरत कहानी ने समीक्षकों की भी तारीफें खूब पाई हैं। धीरे-धीरे ही सही फिल्म की कमाई अपनी रफ्तार में दिख रही है। रिलीज के 8वें दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन यानी शनिवार को 5.09 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। भारत में फिल्म ने 34.44 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।