
IPL 2025: दिग्वेश राठी को अभिषेक से भिड़ना पड़ा महंगा, एक मैच के लिए हुए निलंबित
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिगवेश राठी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उलझना महंगा पड़ गया है। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ 2 डिमेरिट अंक दिए हैं। इसके साथ ही उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 5 होने पर उन्हें आखिरी मैच से निलंबित भी कर दिया गया है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मैच में LSG से मिले 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल थी। इस दौरान राठी ने उन्हें आउट कर ट्रेडमार्क सिग्नेचर स्टाइल सेलिब्रेशन किया तो अभिषेक भड़क गए। उन्होंने राठी के पास जाकर कुछ कहा तो मामला और गरमा गया। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। ऐसे में अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव कर मामला शांत करना पड़ा।
बयान
राठी को ठहराया गया लेवल-1 के अपराध का दोषी
IPL द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत यह राठी का तीसरा लेवल-1 अपराध था। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ 2 डिमेरिट अंक दिए गए हैं। उन्हें पहले भी 3 डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। ऐसे में अब उनके डिमेरिट अंकों की संख्या 5 होने के कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। अभिषेक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'
अपराध
राठी को इन मैचों में मिले थे डिमेरिट अंक
बता दें कि राठी को 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में पहली बार लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया था और उस दौरान उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाकर 1 डिमेरिट अंक दिया गया था। उसके बाद उन्हें 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच भी इसी अपराध का दोषी पाए जाने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और 2 डिमेरिट अंक दिए गए थे। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई।
प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में कैसा रहा है राठी का प्रदर्शन?
राठी ने सोमवार को SRH के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन खर्च कर 2 अहम विकेट चटकाए थे। इसी तरह उनका इस सीजन में भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह अब तक 12 मैचों में 28.07 की औसत और 8.18 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 का रहा है। वह अपने सिग्नेचर स्टाइल वाले जश्न के चलते लोगों की नजर में आए हैं।