
बिहार में थम नहीं रहे अपराध, 24 घंटे में भाजपा नेता समेत 3 की हत्या
क्या है खबर?
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में बिहार में 3 लोगों की हत्या हुई है। इनमें भाजपा नेता सुरेंद्र केवट, प्रॉपर्टी कारोबारी पुट्टू खान और एक किसान सुरेंद्र कुमार शामिल हैं। केवट को बाइक सवार युवकों ने गोलियां मार दीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। चुनावी माहौल के बीच बीते कुछ दिनों में बिहार में लगातार इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट
भाजपा नेता पर बाइक सवार युवकों ने बरसाई गोलियां
केवट पर हमला पटना के पुनपुन प्रखंड में आने वाले पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हुआ। शनिवार रात को 52 वर्षीय केवट को अज्ञात बाइक सवारों ने 4 गोलियां मार दी। केवट पुनपुन भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। हत्या की खबर मिलते ही फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक अस्पताल पहुंचे। पिपरा थाना की पुलिस के साथ मसौढ़ी DSP कन्हैया प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में प्रापर्टी कारोबारी की हत्या
12 जुलाई को सीतामढ़ी में अपराधियों ने प्रॉपर्टी कारोबारी वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी। वसीम मेहसौल चौक स्थित वार्ड नंबर- 24 में रहते थे। 12 जुलाई की रात करीब 9 बजे बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने घर के सामने ही वसीम को सिर मे गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल से एक 7.6 MM खोखा और पिस्टल बरामद हुई है। हत्यारों की तलाश जारी है।
किसान
खेत में काम कर रहे किसान की हत्या
पटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त सुरेंद्र अपने खेत में काम कर रहे थे। मसौढ़ी (पटना) के SDOP कन्हैया सिंह ने बताया, "12 जुलाई को शिवपुरा गांव निवासी सुरेंद्र को उस समय गोली मार दी गई जब वह अपने खेत में काम कर रहे थे। उन्हें AIIMS ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।"
पटना
किराना कारोबारी को भी मारी गोली
11 जुलाई को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक इलाके में एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विक्रम कुमार झा के रूप में हुई है, जो त्रिशा मिनी मार्ट नामक किराना दुकान चलाते थे। विक्रम दरभंगा के रहने वाले थे और एक साल पहले ही पटना आए थे। वे अपने किराए के मकान में नीचे ही किराना दुकान चलाते थे।
बयान
तेजस्वी यादव बोले- NDA में कोई सुनने वाला नहीं
घटना पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, 'अब पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का सबको पता है, लेकिन भाजपा के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है?' बता दें कि इससे पहले पटना में ही जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी।