
विदेशी जमीं पर अपना 50वां टेस्ट खेले रहे हैं अजिंक्य रहाणे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है।
मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। विदेशी जमीं पर अजिंक्य रहाणे का यह 50वां टेस्ट मैच है।
उन्होंने घर से बाहर 49 टेस्ट में 40.28 की औसत से 3,223 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे ने 9 मैच में 90.71 की औसत से 635 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
रहाणे ने 83 टेस्ट में बनाए हैं 5,066 रन
रहाणे ने 83 टेस्ट 38.96 की औसत और 49.62 की स्ट्राइक रेट से 5,066 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 टेस्ट में 1,225, बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट में 345 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट में 840 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट में 703 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 टेस्ट में 884 रन और श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 424 रन बनाए हैं।