अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज में बनाए हैं 102.80 की औसत से टेस्ट रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल में उपविजेता रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब तीसरे चक्र की शुरुआत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे से करेगी।
भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जिसमें अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
हाल ही में दमदार प्रदर्शन करने वाले रहाणे को इस टेस्ट सीरीज के लिए फिर से उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है। उनके वेस्टइंडीज में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
औसत
वेस्टइंडीज में रहाणे का औसत रहा है 100 से अधिक
रहाणे को वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने अपनी 8 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
कैरेबियाई सरजमीं पर उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 108 रन रहा है। उनके वेस्टइंडीज में पिछले 4 स्कोर क्रमशः 64*, 24, 102 और 81 रन रहे हैं।
बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसे हैं रहाणे के आंकड़े?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध रहाणे ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 91 की औसत के साथ 635 रन बनाए हैं।
इस बीच वह 2 शतक और 4 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय बल्लेबाज (कम से कम 10 पारी) हैं।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध कप्तान रोहित ने 4 पारियों में 112.66 की औसत से 338 रन और कोहली ने 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं।
WTC फाइनल
WTC फाइनल में रहाणे ने किया था कमाल
इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले गए WTC 2021-23 के फाइनल में रहाणे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए थे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी भी की थी।
अपनी दूसरी पारी में वह अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है रहाणे का टेस्ट करियर
रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में की थी।
वह अब तक 83 टेस्ट की 142 पारियों में लगभग 39 की बल्लेबाजी औसत से 5,066 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
WTC फाइनल के दौरान रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए थे। वह भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 13वें बल्लेबाज बने थे।