
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: इन खिलाड़ियों ने 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ लिए हैं 600+ विकेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, उनकी संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद भारतीय टीम को 22 रन से हार मिली थी। अपनी दूसरी पारी के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे किए। वह 7,000 रन बनाने के साथ-साथ 600 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार हुए। आइए इस सूची के बारे में जानते हैं।
#1
कपिल देव
कपिल देव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28.83 की औसत के साथ कुल 687 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 24 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने टेस्ट में 434 और वनडे में 253 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 9,031 रन बनाए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 9 शतक लगाए थे। उन्होंने वनडे में 3,783 रन और टेस्ट में 5,248 रन अपने नाम किए थे।
#2
शॉन पोलाक
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज शॉन पोलाक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 829 विकेट के साथ किया था। उन्होंने 510 पारियों में 23.73 की औसत के साथ ये विकेट लिए थे। उन्होंने 21 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 28.73 की औसत के साथ 7,386 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 30 अर्धशतक लगाए थे। बल्लेबाजी में 130 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
#3
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन भी इस विशेष सूची में शामिल हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूप को मिलाकर 491 पारियों में 33.86 की औसत के साथ 14,730 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 217 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 100 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 28.48 की औसत के साथ 712 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 25 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
#4
रविंद्र जडेजा
जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 33.41 की औसत के साथ 7,018 रन बनाए हैं। इस बीच 175* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 39 अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 423 पारियों में 29.33 की औसत के साथ 611 विकेट लिए थे। उन्होंने 17 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। वह 3 टेस्ट मैचों में 10 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं।