'हम बहादुरी से नहीं खेले' वाले बयान पर कपिल देव के निशाने पर आए विराट कोहली
टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से करारी हार मिली। इस शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी टीम बहादुरी से नहीं खेल सकी थी। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव, कोहली के बयान से निराश दिखे हैं। कपिल देव का मानना है कि बतौर कप्तान कोहली को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिनसे टीम का मनोबल नीचे होता हो।
हम बल्ले और गेंद के साथ बहादुर नहीं थे- कोहली
हार के बाद कोहली ने कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव बनाने में सफल रही। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो हम बल्ले और गेंद के साथ बहादुर नहीं थे। गेंद के साथ हमारे पास ज्यादा प्रयास करने के लिए पर्याप्त रन नहीं थे, लेकिन जब हम मैदान पर उतरे तब भी हमारे शारीरिक हाव-भाव सही नहीं थे। न्यूजीलैंड हमसे बेहतर थी और उन्होंने पहले ओवर से हम पर दबाव बनाया और उसे अंत तक बरकरार रखा।"
कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी की ओर से ऐसा बयान निराशाजनक- कपिल देव
कपिल देव ने कहा कि यह कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी की ओर से एक कमजोर बयान है। कपिल ने एबीपी न्यूज से इस बारे में कहा, "अगर टीम की इस तरह की बॉडी लैंग्वेज है और अगर कप्तान इस तरह से सोच रहा है, तो टीम को उठाना वाकई मुश्किल है। मुझे उन शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब सा लगा है। मैं जानता हूं वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं है।"
बतौर कप्तान आपको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए- कपिल देव
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि कोहली जुझारू कप्तान हैं और हार के कारण उन्होंने ये निराशाजनक बयान दे दिया है। कपिल ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए आगे कहा, "एक कप्तान को 'हम पर्याप्त बहादुर नहीं थे' जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं, लेकिन जब आप ऐसे शब्द कहते हैं, तो आप पर उंगलियां जरूर उठाई जाएंगी।"
न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया
दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 110/7 का स्कोर बनाया। भारत से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 26* रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 15वें ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल ने 35 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी।
बहुत मुश्किल है भारत के सेमीफाइनल की संभावनाएं
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और ऐसी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक हार जाएं। इन सबके बाद भी भारत सिर्फ बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारत का मौजूदा नेट रन रेट -1.609 तक पहुंच गया है।