रविंद्र जडेजा बनाम शाकिब अल हसन: टेस्ट में कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा चुने गए हैं, जबकि अब तक बांग्लादेश की टीम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसी उम्मीद है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। आइए इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
बल्लेबाजी में जडेजा से बेहतर रहे हैं शाकिब
शाकिब ने 69 टेस्ट में 38.50 की औसत के साथ 4,543 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 217 रन रहा है। जडेजा ने 72 टेस्ट में 36.14 की औसत के साथ 3,036 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। खेल के सबसे बड़े प्रारूप में नाबाद 175* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
गेंदबाजी में जडेजा का रहा है बेहतर प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब ने गेंदबाजी में 31.31 की औसत के साथ 242 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 19 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। शाकिब की तुलना में जडेजा की गेंदबाजी जोरदार रही है। भारत के इस प्रमुख ऑलराउंडर ने 24.13 की उम्दा औसत के साथ 294 विकेट चटकाए हैं। वह 13 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।
एशिया में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
शाकिब ने एशिया में 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 38.90 की औसत से 3,307 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में 32.41 की औसत से 179 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने एशिया में 46 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 40.61 की औसत से 1,909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 21.32 की औसत से 226 विकेट लिए हैं।
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट में 26.85 की औसत से 376 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 37.95 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने बांग्लादेश के विरुद्ध 3 टेस्ट की 4 पारियों में 148 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 36.33 की औसत के साथ 6 विकेट चटकाए हैं।