LOADING...
WTC 2023-25: जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क में से किसका रहा बेहतर प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
स्टार्क ने इस चक्र में लिए 77 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क में से किसका रहा बेहतर प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Jun 16, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 मैचों में कुल 77 विकेट लिए। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 77 विकेट लेकर इस चक्र का समापन किया। इन दोनों से ज्यादा विकेट सिर्फ पैट कमिंस (80) ने लिए। इस बीच 2023-25 ​​चक्र में स्टार्क और बुमराह के आंकड़ों की तुलना करते हैं।

औसत 

बुमराह का औसत रहा बेहतर  

इस चक्र में बुमराह ने मात्र 28 पारियों में 77 विकेट चटकाए। इस बीच, स्टार्क ने 37 पारियों में इतनी ही सफलताएं हासिल की। इस चक्र में 50 से अधिक विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों में बुमराह का औसत (15.09) सबसे बेहतर रहा। वहीं, स्टार्क ने 26.89 की औसत से गेंदबाजी की। बुमराह ने अपने अधिकांश मैच भारत में खेले, जहां आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचें नहीं होती हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पिचें तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल हैं।

स्ट्राइक रेट 

स्ट्राइक रेट में भी पीछे रहे स्टार्क 

बुमराह की स्ट्राइक रेट 30.67 रही, जो इस चक्र में 50 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रही। इस मामले में स्टार्क (41.92) फिर से बुमराह से पीछे रहे। भारतीय तेज गेंदबाज ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक 4+ विकेट (10) लिए। वह कमिंस के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। स्टार्क ने 6 मौकों पर यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2 पारियों में 5 विकेट लिए।

आंकड़े 

 SENA देशों में दोनों गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?

इस चक्र में बुमराह के 33 विकेट एशिया में आए, जिनका औसत 17.84 रहा। इस चक्र में एशिया में कम से कम 10 विकेट लेने वाले किसी अन्य तेज गेंदबाज का औसत 20 से कम नहीं रहा। इस बीच, स्टार्क ने महाद्वीप में 14.33 की औसत से 6 विकेट लिए। स्टार्क के शेष 71 विकेट SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 27.95 की औसत से आए। SENA में बुमराह ने 13.02 की औसत से 44 विकेट लिए।

आंकड़े 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन 

2023-25 ​​चक्र में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज हुई। उस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार मिली थी। बुमराह ने 5 मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए थे। वह उस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। स्टार्क ने 28.67 की औसत के साथ 18 विकेट लिए थे। आंकड़ों से स्पष्ट है कि बुमराह ने हाल ही में संपन्न चक्र में सभी क्षेत्रों में स्टार्क को आसानी से पीछे छोड़ दिया।