Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट: शतक के करीब पहुंचे जो रूट, ऐसा रहा पहला दिन 
पहले दिन इंग्लैंड ने गंवाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लॉर्ड्स टेस्ट: शतक के करीब पहुंचे जो रूट, ऐसा रहा पहला दिन 

Jul 10, 2025
11:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं। इंग्लिश टीम से जो रूट ने सर्वाधिक 99 रन बनाए। उनके साथ-साथ बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।

रेड्डी 

नितीश रेड्डी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के लिए विकेट 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की। हालांकि, नितीश रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। क्रॉली 18 और डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने 44 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए।

रूट 

रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला 

इंग्लैंड ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी की और 102 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। वह 191 गेंदों में 99 रन बनाकर नाबाद रहे। वह एक बार फिर टीम के संकटमोचक बने।

आंकड़े 

भारत के विरुद्ध 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट 

रूट ने भारत के विरुद्ध अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच वह 218 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक भी लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक रन रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के विरुद्ध 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे।

जानकारी

अर्धशतक के करीब पहुंचे स्टोक्स 

इंग्लैंड ने 172 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। ऐसे में इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने रूट का अच्छा साथ निभाया। इस जोड़े ने 5वें विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी की है। फिलहाल स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी 

बुमराह के खाते में 1 विकेट लिया। उन्होंने 18 ओवर में 35 रन दिए, जिसमें 3 ओवर मेडेन भी किए। पिछले एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाश आज कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। रेड्डी ने 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने 14 ओवर में 46 रन दिए। अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा के खाते में 1 विकेट आया। मोहम्मद सिराज कोई विकेट नहीं ले सके। वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट चटकाया।