
लॉर्ड्स टेस्ट: जो रूट ने भारत के खिलाफ जड़ा 11वां शतक, ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (104) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 192 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह अब टेस्ट क्रिकेट में विश्व के 5वें सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही रूट की पारी
इंग्लैंड ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी की और 102 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह अपनी पारी में 199 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए।
शतक
शतकों के मामले में रूट ने स्मिथ को पीछे छोड़ा
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (36) को पीछे छोड़ा। वह अब विश्व के 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा ने लगाए हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कैलिस ने 45, पोंटिंग ने 41 और संगाकारा ने 38 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
रूट ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 7,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह इंग्लैंड में यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। पूर्व कप्तान ने अब तक 82 मैचों की 143 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। इस बीच उन्होंने 254 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 शतक भी अपने नाम किए हैं। उनके बाद इंग्लैंड में दूसरे सबसे ज्यादा रन एलिस्टर कुक (6,568) ने बनाए हैं।
उपलब्धि
भारत के विरुद्ध 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज
रूट ने भारत के विरुद्ध अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 3,059 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 218 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक भी लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक रन पोंटिंग ने बनाए हैं। बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के विरुद्ध 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
रूट अब लॉर्ड्स के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी का 73वां रन बनाते ही इस मैदान पर 2,500 रन (अब 2,531 रन) पूरे किए और फिर 87वां रन बनाते ही सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में ग्राहम गूच (2,513) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में एलिस्टेयर कुक (2,194) तीसरे, एलेक स्टुअर्ट (1,985) चौथे और एंड्रयू स्ट्रॉस (1,873) 5वें पायदान पर काबिज हैं।
उपलब्धि
रूट ने भारत के खिलाफ पूरे किए 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन
रूट ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूप को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए। वह भारत के विरुद्ध ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले पोंटिंग (4,795), महेला जयवर्धने (4,563), और कुमार संगाकारा (4,287) ऐसा कर चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के विरुद्ध (3,968) इस आंकड़े को छूने की कगार पर हैं।
करियर
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अब तक 156 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 284 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 13,219 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 37 शतक के अलावा 67 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।