Page Loader
रणवीर सिंह की फिल्म '83' IMAX वर्जन में नहीं होगी रिलीज
'83' IMAX वर्जन में नहीं होगी रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म '83' IMAX वर्जन में नहीं होगी रिलीज

Dec 13, 2021
03:46 pm

क्या है खबर?

खेल प्रेमियों से लेकर मनोरंजन जगत के दर्शकों को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' का इंतजार है। रणवीर सिंह फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसी चर्चा थी कि फिल्म को IMAX वर्जन में रिलीज किया जाएगा। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म IMAX वर्जन में रिलीज नहीं होगी।

रिपोर्ट

निर्माताओं का इरादा फिल्म को IMAX में रिलीज करने का था- सूत्र

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर की '83' अब IMAX वर्जन में रिलीज नहीं हो पाएगी। एक सूत्र ने बताया, "निर्माताओं का इरादा फिल्म को IMAX वर्जन में भी रिलीज करने का था। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने के चलते इसकी भव्यता और बड़े स्केल को देखते हुए दर्शक इसे IMAX पर देखने के लिए उत्साहित होंगे।" सूत्र की मानें तो मेकर्स अपनी इस योजना को पूरा नहीं कर पाए।

मंजूरी

इस वजह से IMAX अधिकारियों से नहीं मिली मंजूरी

सूत्र ने बताया, "जब मेकर्स ने उत्तरी अमेरिका स्थिति IMAX के अधिकारियों से उनकी मंजूरी के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि '83' बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' की रिलीज के एक सप्ताह बाद 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो रही है।" बता दें कि 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' 16 और 17 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रचलन

एक समय में अधिक फिल्मों को IMAX पर रिलीज नहीं करना चाहता प्रबंधन

'द मैट्रिक्स' सीरीज का चौथा भाग 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस' भी 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। ये दोनों फिल्में IMAX वर्जन में रिलीज होगी। सूत्र ने कहा कि यही वजह है कि '83' को IMAX वर्जन पर रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली। कहा जा रहा है कि IMAX प्रबंधन एक समय में बहुत अधिक फिल्मों को IMAX पर रिलीज करने के पक्ष में नहीं है। इसलिए उन्होंने '83' के निर्माताओं को मंजूरी नहीं दी।

तुलना

सामान्य थिएटर्स से कैसे अलग है IMAX?

सामान्य थिएटर्स की तुलना में IMAX थिएटर्स की स्क्रीन छह गुना बड़ी होती है। इसमें पूरे सिनेमाघर को कवर किया जाता है, जिससे दर्शकों को लगता है जैसे कि वे भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह बिल्कुल अलग और अनोखा अनुभव होता है। इसमें ऑडियो-विजुअल क्वालिटी अच्छी होती है। रेगुलर थिएटर्स के मुकाबले इसका टिकट का मूल्य भी अधिक होता है। 1971 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन इसे लोकप्रियता 2000 के बाद मिली।

कहानी

1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है '83'

'83' भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। इसमें दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलकाार नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका कपिल की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं। इसमें ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क भी दिखेंगे। फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।