Page Loader
'तन्वी द ग्रेट' की एक टिकट पर मिलेगी दूसरी मुफ्त, इस्तमेला करना होगा यह कोड 
अनुपम खेर ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा (तस्वीर: एक्स/@AnupamPKher)

'तन्वी द ग्रेट' की एक टिकट पर मिलेगी दूसरी मुफ्त, इस्तमेला करना होगा यह कोड 

Jul 16, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनुपम इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शुभांगी दत्ता अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, जिन्हें अनुपम के प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर' से चुना गया है। अब 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।

ऑफर

हमारी सेना के लिए ये उपहार- अनुपम

दरअसल, 'तन्वी दे ग्रेट' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिलेगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 'TANVI' कोड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह ऑफर केवल 18 जुलाई के लिए ही ही सीमित है। अनुपन ने लिखा, 'हमारी सेना के लिए। एक टिकट खरीदें और दूसरी मुफ्त पाए। साहस, शालीनता और महानता की कहानी। एक ऐसी कहानी जो साझा करने लायक है। उसकी कहानी सिर्फ देखने लायक नहीं, बल्कि महसूस करने लायक है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

कलाकार

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'तन्वी द ग्रेट' इसलिए भी ज्यादा खास है, क्योंकि 'ओम जय जगदीश' (2002) के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। वह इस फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं। शुभांगी और अनुपम के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। बता दें कि अब तक 'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।