रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल की पारी (86) खेली है। वह अपना शतक नहीं बना पाए और तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने एक समय संघर्ष कर रही भारतीय टीम को मुसीबत से निकाला और रविचंद्रन अश्विन के साथ कमाल की साझेदारी निभाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही जडेजा की पारी और साझेदारी?
जडेजा, केएल राहुल (16) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय भारतीय टीम का स्कोर 144/6 था। यहां से उन्होंने पारी संभाली। उन्होंने खराब गेंदों को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया और अश्विन का अच्छा साथ निभाया। दोनों के बीच 240 गेंद में 199 रन की साझेदारी हुई। अश्विन ने पहले दिन शतक लगाया था। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। जडेजा ने पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ दूसरी बार हुए आउट
बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। वह उनके खिलाफ चौथा टेस्ट खेले रहे हैं और इसकी 5वीं पारी में उन्होंने तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्हें बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार आउट किया है। इससे पहले उन्होंने 60*, 16*, 60* और 12 की पारी खेली थी। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (1,031) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
जडेजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
साल 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा ने अपना 21वां अर्धशतक जड़ा है। अब तक उन्होंने 73 टेस्ट खेले हैं। इसकी 106 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 3,122 रन बनाए हैं। उनकी औसत 36.72 की रही है। उन्होंने 4 शतक भी अपने टेस्ट करियर में लगाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 24.13 की औसत से 294 विकेट अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 टेस्ट में 6 विकेट लिए हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ये आंकड़े हैं जडेजा के नाम
जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 3 शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह WTC में एक से ज्यादा शतक और एक से ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले 2 खिलाड़ियों में से एक हैं। दूसरे स्थान पर उनके साथी अश्विन हैं। उन्होंने 2 शतक और 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा सिर्फ इन दोनों खिलाड़ियों ने WTC में 1000+ रन बनाए हैं और 100+ विकेट लिए हैं।