
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को लताड़ा, कहा- कुछ खिलाड़ी IPL को प्राथमिकता देते हैं
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 में बीते रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके साथ ही भारत के सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो गए।
भारत के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने अपनी निराशा जाहिर की है। कपिल देव के मुताबिक कुछ खिलाड़ी देश के लिए खेलने की बजाय IPL में खेलने को प्राथमिकता देते हैं, जिसका नुकसान टीम को हुआ है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए- कपिल
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, "जब खिलाड़ी देश से ज्यादा IPL को प्राथमिकता देते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं। खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। मैं उनकी आर्थिक स्थिति नहीं जानता इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह IPL न खेलें, लेकिन जिम्मेदारी अब BCCI पर है कि वह अपने क्रिकेट की बेहतर योजना बनाए।"
बयान
IPL और विश्व कप के बीच कुछ अंतर होना चाहिए था- कपिल
कपिल ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को भी जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि विश्व कप खत्म होने के बाद से सब कुछ खत्म हो गया है। मुझे लगता है कि IPL और विश्व कप के बीच कुछ अंतर होना चाहिए था।"
उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन वह अच्छा नहीं खेल सके।
बायो-बबल
खराब प्रदर्शन पर बबल को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी स्वीकार किया है कि लम्बे समय से बायो-बबल में रहने से टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा है।
बता दें कोरोना के कारण स्थगित हुए IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला गया। वहीं इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर से हुई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम से गुजरे हैं।
टी-20 विश्व कप 2021
ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
भारत को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।
इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वहीं भारत ने अपना अगला मैच स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराकर जीता।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई भारतीय टीम का आखिरी मैच आज नामीबिया से होना है।