चार सालों तक नंबर वन पोजीशन पर रहकर ऐसा रहा भारतीय टीम का टेस्ट प्रदर्शन
कोरोना वायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट पर रोक लगी है और भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे के बाद कोई मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से गंवाने वाली भारतीय टीम बीते शुक्रवार को टेस्ट में अपनी नंबर वन रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया से गंवा बैठी। अक्टूबर 2016 में टेस्ट की नंबर वन टीम बनने के बाद भारत पहली बार इस पोजीशन से हटा है। आइए एक नजर डालते हैं नंबर वन रहते हुए भारत के प्रदर्शन पर।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज़ में बने थे नंबर वन
2016 में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी थी जिसका पहला मैच भारत ने 178 रनों से जीता था। दूसरा मैच 197 रनों से जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को हटाते हुए टेस्ट में खुद को नंबर वन टीम बना लिया था। भारत ने सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 321 रनों से जीता और किवी टीम को क्लीन स्वीप किया था।
नंबर वन बनने के बाद से घर में अजेय रहा है भारत
2016 से भारत ने अपने घर में नौ टेस्ट सीरीज़ खेली हैं और सभी में विजयी रहे हैं। 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 से हराया था। 2017 में बांग्लादेश को 1-0, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से हराया था। 2018 में अफगानिस्तान 1-0 और वेस्टइंडीज 2-0 तो वहीं 2019 में दक्षिण अफ्रीका 3-0 और बांग्लादेश 2-0 को हराया।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत ने जीती टेस्ट सीरीज़
भारत ने 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उन्होंने पहली टेस्ट सीरीज़ जीत ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में मिली। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में विराट कोहली एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए इतिहास रच दिया। इस सीरीज़ भारत के चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज़्यादा 521 रन बनाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 21 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मिली करारी हार
अगस्त 2017 में भारत ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज़ में मेज़बान टीम को क्लीन स्वीप किया। जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को पहली बार निराशा हाथ लगी और उन्हें 2-1 से सीरीज़ गंवानी पड़ी। अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें सबसे ज़्यादा शर्मशार होना पड़ा जब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उन्हें 4-1 से हार झेलनी पड़ी। 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने कैरेबियन टीम को क्लीन स्वीप किया था।
इन खिलाड़ियों ने दिलाई भारत को सफलता
सितंबर 2016 से अब तक रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। अश्विन ने 34 टेस्ट में 162 विकेट हासिल किए हैं। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 32 मैचों में सबसे ज़्यादा 120 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ने इस दौरान 39 मैचों में छह दोहरे शतक, नौ शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत सबसे ज़्यादा 3,951 रन बनाए हैं।