भारत को टेस्ट सीरीज़ में अब तक किसने और कब-कब किया क्लीन स्वीप?
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है। यह दूसरा मौका है जब किवी टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है। कुल मिलाकर भारत ने अब तक टेस्ट सीरीज़ में 11 बार क्लीन स्वीप झेला है जिसमें से 10 बार यह मौका विदेश में आया है। आइए जानते हैं टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा झेले गए क्लीन स्वीप के बारे में।
इंग्लैंड के खिलाफ मिली भारत को पहली क्लीन स्वीप
1959 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। नारी कॉन्ट्रैक्टर, पॉली उमरीगर और चंदू बोर्डे जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 5-0 से हराया था। सीरीज़ के तीन टेस्ट इंग्लैंड ने पारी से जीते थे। इसके बाद 1961/62 में भी भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर 5-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी।
पहले इंग्लैंड फिर ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
1967 में भारतीय टीम मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई थी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से हारी। इस सीरीज़ में भी इंग्लैंड ने एक मैच पारी के अंतर से जीता था। 1967/68 में लगभग यही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और दौरे के चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। भारतीय गेंदबाज एरापल्ली प्रसन्ना ने चार मैचों में सबसे ज़्यादा 25 विकेट लिए थे।
एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत को क्लीन स्वीप
1974 में सुनील गावस्कर, बिशन सिंह बेदी, गुंडप्पा विश्वनाथ और अजीत वाडेकर की मौजूदगी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज़ इंग्लैंड ने 3-0 से जीती, जिसमें दो मुकाबले पारी के अंतर से उनके नाम रहे थे। इसके बाद दिसंबर 1999 में सचिन, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम को 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच पारी के अंतर से जीता था।
भारत को भारत में क्लीन स्वीप करने वाली इकलौती टीम है दक्षिण अफ्रीका
फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आई थी और उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही वे भारत को भारत में ही टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने वाले इकलौते देश बन गए। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट चार विकेट और दूसरा टेस्ट पारी और 71 रनों से अपने नाम किया था। अनिल कुंबले ने दो टेस्ट में सबसे ज़्यादा 12 विकेट हासिल किए थे।
न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट हारा भारत
दिसंबर 2002 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। मेज़बान टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेट और दूसरा टेस्ट चार विकेट से अपने नाम किया था। चार पारियों में भारतीय टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारा भारत
2011 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को 4-0 की करारी हार मिली थी जिसमें दो मुकाबले उन्होंने पारी के अंतर से गंवाए। भारत के लिए दौरा इतना बुरा रहा कि आठ पारियों में उनका सर्वोच्च टीम टोटल 300 था। इसके बाद 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को वहां भी 4-0 की हार मिली जिसमें दो मुकाबले वे पारी के अंतर से हारे। दोनों ही दौरे पर सचिन, गंभीर और जहीर खान जैसे दिग्गज मौजूद थे।
न्यूजीलैंड ने फिर 2-0 से पीटा
अब 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने 2-0 की हार झेली है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 10 और दूसरे में सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत के लिए चार पारियों में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज़्यादा 100 रन बनाए।