एशेज सीरीज में इन पांच गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1882-83 से खेली जाने वाली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 'एशेज' की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। पांच मैचों की इस सीरीज से ही ICC की टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज़ होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 136 साल से खेली जा रही इस सीरीज़ में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 71वीं एशेज सीरीज है। इस सीरीज में इन पांच गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन
बतौर तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन दुनिया के महान तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। एंडरसन के नाम 148 टेस्ट में 575 विकेट हैं। गेंद को विकेट को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर एंडरसन अपने घर में और भी घातक हो जाते हैं। पिछली एशेज सीरीज में एंडरसन ने 17 विकेट लिए थे। लेकिन इस बार एंडरसन को घर में खेलना है। ऐसे में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने पिछले साल लाल गेंद से सिर्फ आठ टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए थे। मौजूदा वक्त में भी कमिंस शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी डिफेंड करनी है, तो कमिंस को नई गेंद से इंग्लिश बल्लेबाजो को बैकफुट पर भेजना होगा। कमिंस ने पिछली एशेज सीरीज में अपने घर में पांच टेस्ट में सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए थे।
हर रंग की गेंद को स्विंग कराने में माहिर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स
एशेज से पहले आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स किसी भी पिच पर गेंद को स्विंग करा सकते हैं। वोक्स ने पिछली एशेज सीरीज के चार टेस्ट में 10 विकेट लिए थे। लेकिन वर्तमान में वह गज़ब की फॉर्म में हैं। हालांकि, इस सीरीज में वोक्स एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलेंगे, लेकिन घरेलू पिचों पर वह अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से ज़्यादा घातक साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी के मुख्य हथियार मिचेल स्टार्क
2019 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज़्यादा (27) विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क लाल गेंद से और भी खतरनाक हो जाते हैं। स्टार्क ने पिछली एशेज सीरीज में सिर्फ चार टेस्ट में 22 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2001 से इंग्लैंड में एशेज नहीं जाता है। ऐेसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को इन आंकड़ो को बदलना है, तो स्टार्क को इंग्लिश कंडीशंस में शानदार प्रदर्शन करना होगा। ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए टीम को स्टार्क से काफी उम्मीदें रहेंगी।
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर
ऑस्ट्रेलिया और भारत की घरेलू टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड टीम में जगह बनाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। 2019 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले आर्चर एशेज में भी अपना जलवा कायम रखना चाहेंगे। अपनी तेज़ बाउंसर और तेज़ यॉर्कर गेंदबा़जी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले आर्चर क्या टेस्ट में भी यह कमाल कर पाएंगे। हर क्रिकेट प्रशंसक यही देखना चाहेगा।