डेब्यू टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज
क्रिकेट में भले ही आज लोग फटाफट क्रिकेट देखना ज़्यादा पसंद करते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर होगा जो टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करेगा। हर फॉर्मेट की तरह टेस्ट में भी डेब्यू मैच यादगार होता है। यदि आप डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक लगा दें तो फिर यह सोने पर सुहागा होगा। एक नजर ऐसे ही पांच बल्लेबाजों पर।
डेब्यू टेस्ट में ही 300 से ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टिप फोस्टर ने 11 दिसंबर, 1903 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन बनाए। जवाब में फोस्टर ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली पारी में 287 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को 577 के स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी पारी में भी उन्होंने 19 रन बनाए और इंग्लैंड ने पांच विकेट से मुकाबले अपने नाम किया।
डेब्यू मैच में दोहरा और शतक लगाने वाले बल्लेबाज
फरवरी 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू करने वाले कैरेबियन बल्लेबाज लारेंस रोव ने पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। लारेंस का करियर ज़्यादा सफल नहीं रहा और वह वेस्टइंडीज के लिए केवल 30 टेस्ट और 11 वनडे ही खेल सके। उन्होंने टेस्ट में सात शतक और सात अर्धशतक सहित 2,047 तो वहीं वनडे में 136 रन बनाए हैं।
श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया टेस्ट करियर का धमाकेदार आगाज
16 अप्रैल,1987 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज ब्रेंडन कुरुप्पू ने शानदार बल्लेबाजी की। रोशन महानामा का विकेट जल्दी गंवाने वाली श्रीलंका के लिए कुरुप्पू ने 548 गेंदों में नाबाद 201 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह श्रीलंका के लिए केवल चार टेस्ट मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने 320 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 54 वनडे मैचों में 1,022 रन बनाए हैं।
सिंक्लेयर की बदौलत किवियों ने वेस्टइंडीज को पारी से हराया
दिसंबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले मैथ्यू सिंक्लेयर ने 33 के स्कोर पर विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 534 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों की बेहतरीन पारी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी और 105 रनों से मैच जीत लिया था। सिंक्लेयर अपने करियर में 33 टेस्ट मैच खेल सके जिसमें उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक के साथ केवल 1,635 रन बनाए हैं।
रुडोल्फ के सामने चित हुए बांग्लादेशी गेंदबाज
अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे जैक्स रुडोल्फ ने नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी। रुडोल्फ ने बोएटा डिप्पेनार (177*) के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित 429 रनों की साझेदारी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 60 रनों से मैच अपने नाम किया था। रुडोल्फ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 48 टेस्ट मैचों छह शतक और 11 अर्धशतकों की बदौलत 2,622 रन बनाए हैं।