जानिए 136 साल पुरानी एशेज़ सीरीज़ का इतिहास और दिलचस्प आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोमांचक सरीज़ कही जाने वाली 'एशेज' इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरु हो रही है। टेस्ट क्रिकेट की इस सबसे बड़ी सीरीज का आगाज 1882-83 में हुआ था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 136 साल से खेली जा रही इस सीरीज़ में हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1882 से ही इस सीरीज की ट्रॉफी वही रही है, बस उसकी हकदार सीरीज जीतने वाली टीम रहती है।
एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 71वीं एशेज सीरीज है। इससे पहले खेली गई 70 एशेज सीरीज में 33 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने और 32 सीरीज इंग्लैंड ने जीती हैं। वहीं पांच एशेज सीरीज ड्रॉ रही हैं। एशेज सीरीज के ड्रॉ होने पर ट्रॉफी उसी टीम के पास रहती है, जिसने उससे पहले एशेज को जीत कर ट्रॉफी पर कबजा किया था। इस सीरीज से टेस्ट में भी खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर लिखे जाएंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि पिछली एशेज सीरीज 2017 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया हर हाल में इस सीरीज को भी जीत कर ट्रॉफी अपने पास रखना चाहेगी। लेकिन इंग्लैंड में सीरीज जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पिछले 18 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीती है। इंग्लैंड ने अपने घर में 2001 से सभी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।
एशेज मैचों के हेड-टू-हेड के आंकड़े
एशेज सीरीज में अबतक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 330 बार आमने-सामने आए हैं। जिसमें 134 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 106 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। साथ ही 90 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
एशेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
एशेज सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने एशेज के 37 मैचों में 89.78 की औसत से 5,028 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के जेबी होब्स इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। होब्स के नाम 41 टेस्ट में 3,636 रन हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम एशेज के 23 टेस्ट में सबसे ज़्यादा (2,026) रन हैं।
एशेज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
एशेज सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम है। वॉर्न ने एशेज के 36 टेस्ट मैचों में 195 विकेट लिए हैं। वहीं मौजूदा गेंदबाज़ों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम एशेज में सबसे ज़्यादा (104) विकेट हैं।
इंग्लैंड के नाम है एशेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच एशेज टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 1938 में सबसे ज़्यादा 903 रन बनाए थे। वहीं एशेज में टेस्ट की एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया 1902 में 36 रनों पर सिमट गई थी। एशेज में सबसे शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन (19) के नाम है। वहीं सबसे ज़्यादा अर्धशतक एलेन बॉर्डर (19) के नाम है।