Page Loader
मोहम्मद शमी ने बताया, कैसे जहीर और वसीम अकरम ने की अच्छा करियर बनाने में मदद

मोहम्मद शमी ने बताया, कैसे जहीर और वसीम अकरम ने की अच्छा करियर बनाने में मदद

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2020
11:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते मंगलवार को मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर पर बात की और बताया कि बचपन में वह पूर्व पाकिस्तानी महान तेज गेंदबाज वसीम अकमर से काफी प्रेरणा लेते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके करियर को सही दिशा में ले जाने के लिए अकरम और जहीर खान ने क्या योगदान दिया है।

वसीम अकरम

वसीम भाई ने काफी कुछ सिखाया- शमी

शमी ने बताया कि कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलते समय टीम के गेंदबाजी कोच रहे वसीम अकरम से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला था। उन्होंने कहा, "वसीम भाई से बात करने में मैं घबराता था, लेकिन उन्होंने खुद सामने से आकर बात शुरु की। उन्होंने काफी जल्दी यह समझ लिया कि मैं क्या हूं और उसी हिसाब से उन्होंने मुझे चीजें बतानी शुरु कर दी। अनुभवी व्यक्ति से आपको ज़्यादा से ज़्यादा चीजें सीख लेनी चाहिए।"

जहीर खान

जहीर भाई ने हमेशा मेरी मदद की- शमी

शमी और जहीर खान ने ज़्यादा समय तक साथ नहीं खेला, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए दोनों साथ खेले थे। उन्होंने कहा, "जहीर भाई और मैंने साथ में ज़्यादा नहीं खेला है, लेकिन मुझे जब भी उनसे बात करने का मौका मिला उन्होंने हमेशा मेरी मदद की। जहीर भाई काफी अनुभवी हैं और मैं केवल नई गेंद के साथ किस तरह गेंदबाजी की जाती है सीखना चाहता था।"

करियर

ऐसा रहा है शमी का करियर

2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले शमी 49 टेस्ट में 180 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 77 वनडे में 144 और 11 टी-20 में 12 विकेट हासिल किए हैं। शमी ने 2016 से लेकर अब तक 37 टेस्ट में 133 विकेट लेकर अपनी धार दिखा चुके हैं। उन्होंने 49 IPL मैचों में भी 40 विकेट हासिल किए हैं। शमी ने 2015 और 2019 विश्वकप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली

शमी ने कोहली को दिया था अपनी सफलता का श्रेय

हाल ही में शमी ने अपनी सफलता का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया था और कहा था कि कोहली ने उन पर काफी भरोसा दिखाया है। शमी ने यह भी कहा था कि कोहली को अपने खिलाड़ियों की कमजोरी और मजबूती पता है और साथ ही वह खिलाड़ियों को काफी छूट भी देते हैं। तेज गेंदबाज ने कप्तान की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि लगातार भरोसा दिखाने के कारण ही वह रिजल्ट देने में सक्षम रहे हैं।