विदेशी कंडीशन में शॉ का कोहली ने किया बचाव, कहा- समझ गए तो घातक होंगे शॉ
क्या है खबर?
युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आगाज काफी शानदार तरीके से किया था।
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी अच्छी नहीं रही और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनकी तकनीक पर भी सवाल खड़े किए गए।
प्रत्युत, भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि शॉ की तकनीक पर अभी से सवाल खड़े करना उचित नहीं होगा और उन्हें थोड़ा समय दिया जाना चाहिए।
बयान
परिस्थितियों को समझने के बाद काफी घातक होंगे शॉ- कोहली
कप्तान कोहली ने कहा कि अभी ऐसी नौबत नहीं आई है कि उन्हें शॉ के साथ बैठकर उनकी तकनीक पर बात करनी पड़े।
उन्होंने आगे कहा, "यह केवल पिच की गति और परिस्थितियों को समझने का फेर है। एक बार उन्हें ये चीजें समझ आ जाएं तो वह बहुत ही ज़्यादा घातक हो सकते हैं। शॉ को जब लग जाएगा कि वह ऐसा कर सकते हैं तो वह बेहद आक्रामक होंगे।"
तकनीक
पहले टेस्ट में शॉ की तकनीक पर उठे थे सवाल
शॉ पहले टेस्ट की पहली पारी में अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 16 रन बनाए।
पहली पारी में शॉ को टिम साउथी ने बल्ले और पैड के बीच के गैप से गेंद निकालकर क्लीन बोल्ड किया।
दूसरी पारी में वह ट्रेंट बोल्ट के एंगल बनाती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।
इसके बाद लगातार शॉ की तकनीक पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
मौके
शॉ को अभी दिए जाने चाहिए और मौके- कोहली
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पहली बार विदेशी धरती पर खेलते समय ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और वह शॉ को और मौके देना चाहते हैं।
कोहली ने कहा, "यदि कोई बल्लेबाज 7-8 बार एक ही तरीके से आउट होता है तो उससे बात करनी जरूरी होती है। हालांकि, शॉ पहली बार विदेश में खेल रहे हैं और उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए।"
सफर
टेस्ट डेब्यू से अब तक ऐसा रहा है शॉ का सफर
अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर शॉ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार आगाज किया।
इसके बाद चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए और फिर कुछ महीने का डोपिंग बैन झेला।
घरेलू क्रिकेट में दोहरे शतक के साथ दमदार वापसी करने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में अपना वनडे डेब्यू भी किया।
फिलहाल शॉ टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हैं।