
न्यूजीलैंड बनाम भारत: भारत के इस अहम खिलाड़ी के चोटिल होने की शंका, नहीं किया अभ्यास
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करने की उम्मीद में है।
हालांकि, दूसरा टेस्ट शुरु होने से पहले ही उनको बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। शॉ के बाएं पैर में सूजन है और इसी कारण उन्होंने अभ्यास नहीं किया।
फिलहाल शॉ के दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय बन गया है।
ब्लड टेस्ट
सूजन का कारण पता करने के लिए कराया जाएगा शॉ का ब्लड टेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शॉ का ब्लड टेस्ट कराया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पैर में होने वाली सूजन का कारण क्या है।
यदि उनका टेस्ट सही आता है तो उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर निर्णय शुक्रवार के अभ्यास सत्र के दौरान लिया जाएगा।
अगर बल्लेबाजी करने के दौरान शॉ सहज महसूस नहीं करेंगे तो वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।
रिप्लेसमेंट
शॉ की जगह गिल को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल के लिए गुरुवार का प्रैक्टिस सेशन काफी अच्छा रहा और इस बात की उम्मीद है कि शॉ के अनफिट रहने पर उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी सकती है।
गुरुवार के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच रवि शास्त्री को गिल पर ज़्यादा ध्यान देते हुए भी देखा गया।
एक समय उन्हें गिल को फुटवर्क से संबंधित कुछ टेक्निकल जानकारी देते हुए भी देखा गया।
पहला टेस्ट
पहले टेस्ट में शॉ ने किया था निराश
पहले टेस्ट में शॉ ने अपनी पारी का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था और 18 गेंदों में 16 रन बनाए।
हालांकि, टिम साउथी की एक अंदर आती गेंद को वह पढ़ नहीं सके और गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलती हुई उनकी गिल्लियां बिखेर गई।
दूसरी पारी में शॉ ने 14 रन बनाए, लेकिन ट्रेंट बोल्ट की कोण बनाती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।
इसके बाद से उनकी तकनीकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शुभमन गिल
लगातार हो रही है गिल की अनदेखी
भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य माने जा रहे शुभमन गिल की लगातार अनदेखी हो रही है।
गिल को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में तो चुना गया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला।
न्यूजीलैंड दौरे पर हाल ही में इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाने के बावजूद गिल को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।