क्लार्क के IPL डील बचाने वाले बयान पर टिम पेन का पलटवार, कही ये बात
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को हमेशा स्लेजिंग करने और हार्ड ब्रांड की क्रिकेट खेलने के लिए जाना गया है। हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने IPL कॉन्ट्रैक्ट को बचाने के लिए विराट कोहली और भारतीय टीम को स्लेज करने से बचते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने इन आरोपों को सिरे खारिज किया है और कहा है कि उन्होंने तो ऐसे किसी खिलाड़ी को नहीं देखा।
क्लार्क ने लगाए थे ये आरोप
क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी विराट कोहली और भारतीय टीम को स्लेज करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह IPL में उनके साथ खेलने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि कंगारू खिलाड़ी कोहली की चाटुकारिता करते हैं ताकि उनका IPL कॉन्ट्रैक्ट बचा रहे। क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी छह हफ्तों में एक मिलियन डॉलर की कमाई के बारे में सोचते हैं।
कोहली को गुस्सा नहीं दिलाना हमारी रणनीति थी- पेन
क्लर्क के बयान के बाद पेन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी कोहली के साथ काफी अच्छे से पेश आ रहा था और उनको स्लेज नहीं करना उनकी रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा, "हमने यह निर्णय लिया था कि हम कोहली को स्लेज नहीं करेंगे, क्योंकि हमें पता था कि गुस्सा आने के बाद कोहली अपना बेस्ट खेल दिखाते हैं।" हालांकि, पेन ने साफ किया कि हर खिलाड़ी कोहली के खिलाफ अपना बेस्ट दे रहा था।
गेंदबाजी के दौरान IPL कॉन्ट्रैक्ट के बारे में नहीं सोचते हमारे गेंदबाज- पेन
पेन ने आगे कहा कि IPL कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल उनके लिए बड़ी बात नहीं है तो उनके पास तो खोने को कुछ नहीं था। उन्होंने कहा, "कभी भी हमारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने उतरते हैं तो वे अपना बेस्ट देते हैं। मुझे नहीं लगता है कि जब वे विराट को गेंदबाजी करने आते हैं तो उनके दिमाग में IPL कॉन्ट्रैक्ट का ख्याल आता है।" पेन ने यह भी कहा कि केवल बात से मैच नहीं जीता जा सकता है।
भारत ने जीती थी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़
1947-48 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ पिछले साल मिली थी। 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज़ का एक मैच ड्रॉ रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जिताने वाले विराट कोहली पहले कप्तान बने थे और भारत के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज़ हारने वाले पेन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने थे।