मैच के दौरान कैमरा पकड़ने वाला अब खेलेगा एशेज, जानिए कौन है यह खिलाड़ी
क्या है खबर?
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐतिहासिक एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले मार्नस लाबुशने ने बताया कि 9 साल पहले वह हॉटस्पॉट कैमरा ऑपरेटर थे।
दरअसल, लाबुशने ने खुद बताया जब 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल ने हैट्रिक ली थी, तब वह उस मैच में हॉटस्पॉट कैमरा ऑपरेटर थे।
बता दें कि 25 वर्षीय लाबुशने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाज़ भी हैं।
जानिए कौन हैं मार्नस लाबुशने।
परिचय
कौन हैं मार्नस लाबुशने?
22 जून, 1994 को साउथ-अफ्रीका में जन्में मार्नस लाबुशने अपने परिवार के साथ 2004 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे। इसके ठीक दस साल बाद 2014 में लाबुशने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में लाबुशने ने 83 रनों का पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। लेकिन लाबुशने दुनिया की नज़र में तब आए जब उन्होंने भारत के खिलाफ सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर शानदार कैच पकड़ा था।
बातचीत
जब पीटर सिडल ने हैट्रिक ली थी तब मैं हॉटस्पॉट कैमरा संभाल रहा था- लाबुशने
एशेज के यादगार लम्हें के बारे में लाबुशने ने कहा, "एशेज की मेरी सबसे अच्छी यादों में से एक है कि मैं जब 9 साल पहले चैनल-9 के लिए हॉट स्पॉट कैमरा ऑपरेटर के रूप में काम करता था। जब 2011 एशेज में पीटर सिडल ने हैट्रिक ली थी, तब मैं हॉटस्पॉट कैमरा संभाल रहा था।"
उन्होंने कहा, "यह काफी गजब था कि मुझे मैच देखने के लिए पैसे मिल रहे थे। मुझे एक दिन के 90 डॉलर मिलते थे।"
बातचीत
बल्लों से बाते करते हैं लाबुशने
बता दें कि लाबुशने ने कैमरा ऑपरेटर वाली जॉब बस कुछ समय के लिए ही की थी। वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। साथ ही उन्हें बल्ले रखना का बहुत शौक है।
लाबुशने ने इंग्लैंड कप्तान रो रूट के भाई बिली रूट से भी बल्ला मांग रखा है।
लाबुशने ने कहा, "मेरे पास ज़्यादा बल्ले नहीं हैं। हां, स्मिथ के पास करीब 15 बल्ले हैं। मुझे बल्लों से प्यार है, मैं अक्सर अपने बल्लों से बाते करता हूं।"
बातचीत
सभी मुझसे अपने बल्ले छिपाते हैं- लाबुशने
लाबुशने ने बताया, "सभी मुझे 'हरीकेन' के नाम से बुलाते हैं। क्योंकि मैं जब भी आता हूं, सभी अपने बल्ले छिपा लेते हैं।"
लाबुशने ने कहा, "मुझे बल्ले बहुत पसंद हैं। हाल ही में मैंने बिना किसी से पूछे टिम पेन के बैग से दो बल्ले निकाल लिए थे। जैसे वो किसी ट्रेड विंडो में हो।"
उन्होंने कहा, "मेरे घर पर मेरी खुद की बल्ले की वर्कशॉप है। मैं अपने बल्ले खुद ही रेत भी लेता हूं।"
करियर
मार्नस लाबुशने का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले लाबुशने के नाम पांच टेस्ट में 210 रन और 9 विकेट हैं।
लाबुशने में हाल ही में अपनी घरेलू टीम के लिए एक सीज़न में 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। जिसके बाद उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ है।
लाबुशने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं।