रोहित शर्मा से बातचीत के दौरान युवराज ने कहा- अब सीनियर्स की इज्जत नहीं करते खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर्स कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करके अपना समय बिता रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशल कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह से रोहित शर्मा ने अब के समय और उनके खेलने के दिनों के बीच अंतर के बारे में पूछा।
इसके जवाब में युवराज ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अब सीनियर्स की इज्जत पहले जितनी नहीं रह गई है।
बयान
हमारे सीनियर्स काफी नियमबद्ध थे- युवराज
युवराज ने कहा, "जब मैं टीम में आया या फिर जब रोहित टीम में आए उस समय हमारे सीनियर्स काफी नियमबद्ध रहते थे और उस समय सोशल मीडिया भी नहीं था कि उनका ध्यान भटके।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें एक निश्चित तरह के व्यवहार के साथ पेश आना होता था। हम देखते थे कि वे किस तरह लोगों से और मीडिया से बात करते हैं क्योंकि वे खेल और भारत के अंबेस्डर हुआ करते थे।"
सीनियर्स की इज्जत
अब तो कोई किसी को कुछ भी कह देता है- युवराज
सीनियर्स की इज्जत करने के मामले में युवराज को लगता है कि अब पहले जैसी इज्जत नहीं रही है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब काफी कम ही लोग बचे हैं और मुझे लगता है कि सीनियर्स के प्रति इज्जत का भाव अब बेहद कम रह गया है। कोई भी किसी को कुछ भी कह देता है।"
उन्होंने कहा कि इस समय केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही सीनियर हैं, बाकी खिलाड़ी तो आते-जाते रहते हैं।
युवा खिलाड़ी
ज़्यादातर युवा खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेलना चाहते- युवराज
युवराज ने युवा खिलाड़ियों की सोच के बारे में कहा कि ज़्यादातर खिलाड़ी लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट ही खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "NCA में मैंने काफी युवा खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और मुझे लगा कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहते हैं। वे केवल वनडे क्रिकेट खेलकर ही खुश हैं।"
युवराज ने कहा कि भारत के लिए खेल चुके खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए जिससे उन्हें देश के अलग-अलग मैदानों पर खेलने का अनुभव मिलेगा।
करियर
पिछले साल युवराज ने कहा था इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
2000 में 18 साल की उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले युवराज भारत के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
उन्होंने 304 वनडे में 8,701 रन बनाने के साथ 111 विकेट भी चटकाए हैं। 40 टेस्ट में युवराज ने 1,900 रन बनाए और नौ विकेट लिए।
58 टी-20 में उन्होंने 1,177 रन बनाए और 28 विकेट झटके। 132 IPL मैच खेलने वाले युवराज IPL के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।