Page Loader
जानिए क्या है टेस्ट चैंपियनशिप और कब खेला जाएगा इसका फाइनल, भारत के मैच और शेड्यूल

जानिए क्या है टेस्ट चैंपियनशिप और कब खेला जाएगा इसका फाइनल, भारत के मैच और शेड्यूल

Jul 22, 2019
07:16 pm

क्या है खबर?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिछले साल पांच सालों के लिए अपना फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी किया था। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग शामिल है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ICC ने पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया है। इस चैंपियनशिप में रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमें हिस्सा लेंगी। जुलाई 2019 से शुरु होने वाली इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं वनडे लीग की शुरुआत 2020 में होगी।

टेस्ट चैंपियनशिप

15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल, 2021 तक चलेगी टेस्ट चैंपियनशिप

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ICC की रैंकिंग की शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली जाएगी। यह चैंपियनशिप 15 जुलाई, 2019 से 30 अप्रैल, 2021 तक नौ टीमों के बीच खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप में सभी नौ टीमें छह द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेंगी। जिसमें सभी टीमों को तीन सीरीज़ अपने घर में और तीन घर के बाहर खेलनी होंगी। इसके बाद सभी टीमों में जो टीमें टॉप-2 में फिनिश करेंगी। उन दोनों के बीच 21 जून, 2021 से लॉर्ड्स में फाइनल खेला जाएगा।

शुरुआत

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दरअसल, एशेज़ सीरीज़ से ही टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ होगा। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ और न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने नहीं आएंगे। लेकिन इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच हो सकता है।

भारत के टेस्ट मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के मुकाबले

अगस्त 2019- वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में 2 टेस्ट मैच अक्टूबर 2019- साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 3 टेस्ट मैच नवंबर 2019- बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट मैच फरवरी 2020- न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 2 टेस्ट मैच दिसंबर 2020- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 4 टेस्ट मैच फरवरी 2021- इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट मैच

वनडे लीग

13 देशों के बीच खेली जाएगी वनडे लीग

ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ वनडे लीग शुरु करने की भी घोषणा की थी। बता दें कि वनडे लीग की शुरुआत मई, 2020 से होगी। इस लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा लेंगी। वनडे लीग में टेस्ट खेलने वाले 12 देश और नीदरलैंड 13वें देश के रूप में हिस्सा लेगा। वनडे लीग ही 2023 में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा। 2023 विश्व कप भारत में होना है। इसलिए भारत सीधे टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेगा।