
ICC हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते रविवार को अपनी हाल ऑफ फेम 2020 की घोषणा की है।
इस साल एशिया के ब्रेडमैन कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लीजा स्थालेकर को शामिल किया गया है।
अब पाकिस्तान ने भारत के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज़्यादा हाल ऑफ फेम हासिल कर लिए हैं।
एक नजर डालते हैं हाल ऑफ फेम में शामिल सभी भारतीय क्रिकेटर्स पर।
गावस्कर और बेदी
पहली हाल ऑफ फेम में शामिल हुए दो भारतीय
2009 में हाल ऑफ फेम की शुरुआत हुई थी और उस साल सुनील गावस्कर तथा बिशन सिंह बेदी को इसमें शामिल किया गया था।
गावस्कर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं और उन्होंने सबसे ज़्यादा 34 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था।
बाएं हाथ के स्पिनर बेदी ने 67 टेस्ट में 28.71 की औसत के साथ 266 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने विदेश में कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कपिल देव
2010 में शामिल किए गए कपिल देव
1983 में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव को 2010 में हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
उन्होंने 131 टेस्ट में 5,248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट में आठ शतक और 27 अर्धशतक लगाने वाले कपिल देव भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने 225 वनडे में 3,783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी लिए हैं।
अनिल कुंबले
2015 में 'जंबो' को मिला मौका
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले को 2015 में इसमें शामिल किया गया।
कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 337 वनडे विकेट लिए हैं और वह तीसरे सबसे ज़्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले कुंबले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज हैं।
18 साल तक खेलने के बाद कुंबले ने नवंबर 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
राहुल द्रविड़
2018 में शामिल हुए 'मिस्टर भरोसेमंद'
द्रविड़ टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले सचिन के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
उन्होंने टेस्ट में 13,288 तो वहीं वनडे में 10,889 रन बनाए हैं।
संन्यास लेने के लगभग नौ साल बाद तक द्रविड़ एशिया के बाहर सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय हैं। 68 टेस्ट में उन्होंने 54.58 की औसत के साथ 5,895 रन बनाए हैं।
द्रविड़ पांचवें सबसे ज़्यादा (146) इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर
पिछले साल मिला 'मास्टर ब्लास्टर' को मौका
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन को पिछले साल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
सचिन 200 टेस्ट खेलने और 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
उन्होंने टेस्ट (15,921) और वनडे (18,426) दोनो में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। सचिन सबसे ज़्यादा 164 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन सबसे ज़्यादा 463 वनडे खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने सबसे ज़्यादा 782 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं।