LOADING...
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट सेना को चेताया, कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट सेना को चेताया, कही ये बड़ी बात

Mar 21, 2019
03:45 pm

क्या है खबर?

राहुल द्रविड़ ने ICC 2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से मिली वनडे सीरीज़ में हार के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है। द्रविड़ का मानना है कि विश्व कप में भारत को निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा तभी वो खिताब जीत सकता हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहले 2 मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम 3-2 से सीरीज़ हार गई थी।

बयान

भारतीय टीम में अति आत्मविश्वास था- राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने कहा, ''मुझे लगता है कि ऐसा दिखाया जा रहा था कि हम इंग्लैंड जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे। इसलिए जो हुआ अच्छा हुआ। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप में बहुत अच्छा खेलना होगा।''

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

इस तरह वनडे सीरीज़ में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मात

टी-20 सीरीज़ बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले दो वनडे मैच जीत कर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए आखिरी तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज कर 3-2 से सीरीज़ अपने नाम की थी। इस सीरीज़ से भारतीय टीम की कमज़ोरी जगज़ाहिर हो गई है। टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा था। इसके साथ ही टीम पूरी तरह टॉप ऑर्डर पर निर्भर दिखी थी।

Advertisement

बयान

हम विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं- राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा, "वनडे सीरीज़ के नतीजे के बाद मुझे अपने दृष्टिकोण से कुछ भी अजीब नहीं लगता। मुझे अभी भी लगता है कि हम विश्व कप में फेवरेट हैं। लेकिन यह कठिन होने जा रहा है। यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा।"

Advertisement

2019 क्रिकेट विश्व कप

ये टीमें हैं विश्व कप की दावेदार

भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है। विदेशी परिस्थितियों में भी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड ने पिछले कुछ समय से शानदार क्रिकेट खेला है। न्यूज़ीलैंड ने पिछले विश्व कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले तीन सालों से इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इंग्लैंड सबसे मज़बूत टीम है।

शेड्यूल

ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह

5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।

Advertisement