रोहित शर्मा ने चुने अपने टॉप-5 बेस्ट भारतीय बल्लेबाज, गिल को बताया भारत का भविष्य
भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा इस समय इंस्टाग्राम पर खूब बातचीत कर रहे हैं और लॉकडाउन में क्रिकेट पर बातें करके काम चला रहे हैं। हाल ही में वह दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे और उनसे अपने टॉप-5 बेस्ट भारतीय बल्लेबाजों को चुनने को कहा गया। रोहित ने अपने टॉप-5 बल्लेबाज भी चुने और साथ ही आने वाले समय में अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया।
ये हैं रोहित के टॉप-5 खिलाड़ी
लाइव चैट में रोहित ने कहा कि जब वह युवा थे तो उन्होंने सचिन को खेलते हुए देखा और फिर बाद में उन्होंने अन्य क्रिकेटर्स को फॉलो करना शुरु किया। उन्होंने आगे कहा, "राहुल द्रविड़ भाई ने 2002 में इंग्लैंड में ढेर सारे शतक लगाए थे। वीरू भाई ने ओपनिंग करते हुए जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे गेंदबाजों के हौंसले पस्त हो जाते थे। वीवीएस लक्ष्मण और दादा भी थे। ये टॉप-5 हैं जिन्हें मैंने देखा है।"
रोहित ने चुने मॉडर्न समय के लेजेंड्स
वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके रोहित ने टॉप-5 बेस्ट भारतीय बल्लेबाजों के चुनाव में मॉडर्न समय के लेजेंड्स को चुना है। उन्होंने जिन पांच बल्लेबाजों को अपनी लिस्ट में शामिल किया उन्हें वह खेलते हुए देख चुके हैं और कुछ के साथ तो वह खेल भी चुके हैं। हालांकि, उनका कहना है कि यदि उन्हें ऑल-टाइम के बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट बनानी हो तो सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे बल्लेबाज उस लिस्ट में जरूर शामिल होंगे।
अगले तीन में से दो विश्वकप जीतना है रोहित का लक्ष्य
इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप के बाद अगले साल भारत 2021 टी-20 विश्वकप को होस्ट करेगा और फिर 2023 में क्रिकेट विश्वकप खेला जाना है। 224 वनडे में 9,115 रन बना चुके रोहित का कहना है कि इन तीन में से दो विश्वकप जीतना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा, "हमें पता है कि आने वाले समय में हम तीन विश्वकप खेलने वाले हैं। तीन में से हमें दो विश्वकप जरूर जीतने होंगे। यह मेरा लक्ष्य है।"
रोहित ने शुभमन गिल को बताया भारत का भविष्य
भारत के लिए वनडे डेब्यू कर चुके शुभमन गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट टीम के लिए भी अपना दावा ठोक रहे हैं। रोहित ने उनके बारे में कहा, "शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मेरे ख्याल से वह भारत का भविष्य हैं। मुझे लगता है कि जब उन्हें मौके मिलेंगे और वह रन बनाएंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फिलहाल उन्हें नहीं पता है कि वह कब खेलेंगे।"