#BirthdaySpecial: जन्मदिन पर जानिए क्यों राहुल द्रविड़ को कहा जाता था भारतीय टीम की दीवार
क्रिकेट जगत में दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। द्रविड़ अपनी खास तकनीक, धैर्य और खेल भावना के लिए दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में लगभग 24,000 से ज़्यादा रन बनाएं हैं। 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले द्रविड़ आज युवाओं को बल्लेबाज़ी के गुर सिखा रहे हैं।
राहुल द्रविड़ का निजी जीवन
क्रिकेट जगत में 'द ग्रेट वॉल', 'मि. डिपेंडेबल' और 'दीवार' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने 12 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। द्रविड़ का निक नेम जैमी है। दरअसल उनके पिता शरद द्रविड़ जैम बनाने वाली किसान फैक्ट्री में काम करते थे। जिसके कारण दोस्तों ने उनका नाम जैमी रख दिया। स्वभाव से बेहद शर्मीले द्रविड़ ने 2003 में अपनी दोस्त डॉ. विजेता पेंढ़ारकर से शादी कर ली, आज उनके दो बेटे हैं।
राहुल द्रविड़ के खास रिकॉर्ड्स
धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करने वाले द्रविड़ ने 2003 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में 50 रन बनाकर अपने आक्रामक खेल का परिचय भी दिया था। यह आज भी किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक हैं। टेस्ट की लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले द्रविड़ इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ है। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ब्रैडमैन ओरेशन सम्मान पाने वाले द्रविड़ इकलौते गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। टेस्ट में 13,000 रन बनाने वाले द्रविड़ विश्व के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज़ हैं।
राहुल द्रविड़ के अद्भुत रिकॉर्ड्स
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज़्यादा 31,258 गेंदें खेली हैं। वहीं 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर 29,437 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस 28,903 गेंदों के साथ तीसरे नंबर पर है। द्रविड़ ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा 66 बार 100 रनों की साझेदारी की है। वहीं उन्होंने 9 बार 200 रनों की साझेदारी की है।
इसलिए द्रविड़ को कहा जाता था दीवार
द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने सभी 10 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत उनके करियर के दौरान 10 टेस्ट खेलने वाले देश थे। द्रविड़ ने टेस्ट में 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 10,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 28 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। ये नंबर 3 पोजीशन पर बल्लेबाज़ी का विश्व रिकॉर्ड है।
ये रिकॉर्ड्स द्रविड़ को बनाते हैं महान बल्लेबाज़
द्रविड़ के नाम सबसे ज़्यादा 32,039 रनों की साझेदारी करने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने 126 बार 50+ और 88 बार 100+ रनों की साझेदारियां की है। द्रविड़ ने टेस्ट में क्रीज़ पर 44,152 मिनट बिताए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 210 कैच पकड़े हैं जो विकेटकीपर को छोड़कर किसी अन्य फील्डर द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैचों का रिकॉर्ड है। उन्होंने रिकॉर्ड 55 बार कुंबले, 51 बार हरभजन की गेंद पर कैच पकड़े हैं।
राहुल द्रविड़ के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट के 164 मैचों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाएं हैं। जिसमें 5 दोहरे शतक, 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट के 344 मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं। जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं द्रविड़ के नाम एक टी-20 मैच में 31 रन हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में एक और वनडे में चार विकेट भी लिए हैं।