हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को नहीं दिया कैश प्राइज़, गावस्कर ने लताड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज़ जीती है। वनडे सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए धोनी को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को जो कैश प्राइज़ दिया, उसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की काफी आलोचना हो रही है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को नहीं दिया कैश प्राइज़
वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हार का गुस्सा निकालते हुए उन्हें कोई कैश प्राइज़ नहीं दिया। तीसरे वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' रहे युजवेंद्र चहल और 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे धोनी को मैच के बाद 500-500 डॉलर दिये गये। इतनी कम राशि मिलने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने पूरी राशि दान में दे दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत पर उसकी काफी आलोचना हो रही है।
सीरीज़ जीत पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी सिर्फ ट्राफी
वनडे सीरीज़ में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के हाथो सिर्फ विजेता ट्रॉफी प्रदान की। खिलाड़ियों को कोई कैश प्राइज़ नहीं दिया गया, जिस पर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की।
यह शर्मनाक है कि टीम को सिर्फ एक ट्रॉफी मिली- गावस्कर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ नहीं देने को पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने शर्मनाक बताया। गावस्कर ने 'सोनी सिक्स' से कहा, "500 डालर क्या हैं, यह शर्मनाक है कि टीम को सिर्फ एक ट्रॉफी मिली। वे (आयोजक) प्रसारण अधिकारों से इतनी राशि अर्जित करते हैं। वे खिलाड़ियों को अच्छी इनामी राशि क्यों नहीं दे सकते? आखिरकार खिलाड़ी ही खेल को इतनी राशि (प्रायोजकों से) दिलाते हैं।"