विश्व कप 2019 में इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं भारतीय खिलाड़ी
ICC विश्व कप 2019 का इंग्लैंड में धमाकेदार आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में क्रिकेट फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेगा, जिसके कारण कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और खिलाड़ियों की निगाह में कई रिकॉर्ड होंगे, जिन्हें वे अपने नाम करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें भारतीय खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं।
सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
ऐसा लगता है कि कोई भी रिकॉर्ड विराट कोहली की पकड़ से दूर नहीं है। लगभग हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ने वाले कोहली की निगाह में एक और रिकॉर्ड होगा, क्योंकि उनके पास सबसे तेज 11,000 वनडे रन पूरा करने का मौका है। सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में 11,000 रन पूरे करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है और कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 157 रनों की जरूरत है।
कुलदीप के पास है दूसरा सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी शानदार स्पिन से लगातार विकेट हासिल करके अपना नाम बना लिया है। फिलहाल कुलदीप के पास वनडे में दूसरा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। यदि कुलदीप अगली सात पारियों में 13 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 मैचों में 100 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन के रिकॉर्ड पर होगी रोहित-कोहली की निगाह
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं और उनके पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। रोहित 74 रन बनाने के साथ ही भारत के लिए 12,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली के पास भी इसी तरह का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। भारतीय कप्तान यदि 281 रन बना लेते हैं तो वह 20,000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
जड़ेजा के निशाने पर है 400 इंटरनेशनल विकेट क्लब
भारत के ऑलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा ने बल्ले की अपेक्षा गेंद से ही ज़्यादा कमाल किया है। जड़ेजा के पास गेंदबाजी से ही जुड़ा एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका है। तीन विकेट हासिल करते ही जड़ेजा 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे। यदि ऐसा होता है तो अनिल कुंबले द्वारा लीड की जा रही लिस्ट में शामिल होने वाले जड़ेजा सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।