ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले सुनील गावस्कर ने भी माना, ऋषभ पंत से करानी चाहिए ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 24 फरवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज़ 2019 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज़ है। जहां एक तरफ भारतीय टीम प्रबंधन इस सीरीज़ में विश्व कप के लिए मज़बूत बेंच तैयार करने की सोच रहा है। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट दिग्गज ऋषभ पंत से पारी की शुरूआत कराने की सलाह दे रहे हैं। वॉर्न के बाद अब गावस्कर भी मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में पंत से ओपनिंग करानी चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में रोहित, धवन, भुवनेश्वर और शमी को आराम मिल सकता है। वहीं राहुल, रहाणे और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है। ऐसे में टीम प्रबंधन पंत से पारी की शुरूआत कराने की सोच सकता है।
पंत ओपनिंग के लिए तीसरा विकल्प हो सकते हैं- गावस्कर
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा, "हां, क्यों नहीं। यदि आप पंत के साथ ओपन करते हैं, तो यह आपके लिए एक तीसरा विकल्प हो सकता है। मैं जानता हूं कि शिखर धवन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन पंत, रोहित के साथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत कर सकते हैं।" आगे उन्होंने कहा, "भारत के लिए बहुत अच्छा है कि वो कुछ एक्स-फैक्टर टाइप चीज़ों के साथ विश्व कप में जाए और विपक्षी टीमों को आश्चर्यचकित कर दे।"
शेन वॉर्न ने भी पंत से पारी की शुरूआत कराने का दिया था सुझाव
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने मीडिया से बातचीत में कहा था, "विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को एक-दो मैचों में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में परखना चाहिए और देखना चाहिए कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।" आगे उन्होंने कहा था, "2019 विश्व कप से पहले प्रयोग के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज़ आज़माया जा सकता है।" आपको बता दें कि शेन वॉर्न के इसी सुझाव पर सुनील गावस्कर ने भी हामी भरी है।
बेहद रोमांचित हो सकता है पंत से पारी की शुरूआत कराना
टेस्ट करियर के 9 मैचों में 49.71 की औसत से 696 रन बनाने वाले पंत फिलहाल सीमित ओवर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन पंत की अग्रेसिव बल्लेबाज़ी और ज़बरदस्त हिटिंग को देखते हुए, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि उनसे ओपनिंग कराना रोमांचित होगा। अपनी रूथलेस बल्लेबाज़ी से पंत किसी भी गेंदबाज़ी अटैक को धवस्त कर सकते हैं। मौजूदा क्रिकेट को देखते हुए पंत से पारी की शुरूआत कराना सही फैसला साबित हो सकता है।