IPL 2020: BCCI को एक और झटका, VIVO के बाद सेंट्रल स्पॉन्सर से हटा फ्यूचर ग्रुप
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक और झटका लगा है। पहले चाइनीज मोबाइल कंपनी VIVO के टाइटल स्पॉन्सर से हटने के कारण बोर्ड को लगभग 220 करोड़ रूपये का घाटा हो चुका है। अब रिटेल किंग कही जाने वाले फ्यूचर ग्रुप ने भी खुद को IPL से पीछे हटा लिया है। इस साल फ्यूचर ग्रुप लीग के स्पॉन्सर्स में शामिल नहीं होगा।
सेंट्रल स्पॉन्सर नहीं होगा फ्यूचर ग्रुप
न्यूज-18 के अनुसार, BCCI के एक अनुभवी व्यक्ति ने PTI से कहा, "फ्यूचर ग्रुप ने सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से खुद को हटा लिया है और इसी कारण IPL की वेबसाइट से उनका लोगो हटाया गया है। फिलहाल मैं इस घटना को विस्तार से नहीं बताना चाहूंगा।"
बिकने की कगार पर है फ्यूचर ग्रुप
फ्यूचर ग्रुप पर लंबे समय से संकट के बादल मंडरा रहे हैं और कंपनी पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण कंपनी के कई बड़े स्टोर्स बंद हो चुके हैं और इसी कारण उनका नुकसान लगातार बढ़ता रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप में बातचीत चल रही है और जल्द ही अंबानी की कंपनी फ्यूचर ग्रुप का अधिग्रहण कर सकती है।
2012 में कर्ज उतारने के लिए बेचा गया था पैंटालूंस का आधा हिस्सा
किशोर बियानी द्वारा स्थापित की गई फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, फूड बाजार और ब्रैंड फैक्ट्री जैसे बड़े ब्रांड्स लगातार घाटे में जा रहे हैं। मई 2012 में लगभग 8,000 करोड़ रूपये का कर्ज उतारने के लिए कंपनी के पैंटालूंस ब्रांड के 50.1 प्रतिशत शेयर आदित्य बिड़ला ग्रुप को बेचे गए थे। कंपनी ने काफी ज़्यादा कर्ज ले रखा है और यदि सरकार ने छूट नहीं दी होती तो अब तक वे दिवालिया होने की प्रक्रिया से गुजर रहे होते।
ड्रीम इलेवन होगी इस साल टाइटल स्पॉन्सर
बीते 19 अगस्त को BCCI ने कंफर्म किया था कि इस साल ड्रीम इलेवन IPL की टाइटल स्पॉन्सर होगी। कंपनी ने 222 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए थे। ड्रीम इलेवन ने अगले दो सालों के लिए 240-240 करोड़ रूपये की बोली लगाई थी, लेकिन बोर्ड ने स्वीकार नहीं किया है। VIVO बोर्ड को हर IPL के लगभग 440 करोड़ रुपये देती थी, ऐसे में बोर्ड को इस बार घाटा हुआ है।
19 सितंबर से होना है IPL, अब तक नहीं आया शेड्यूल
IPL शुरु होने में लगभग 26 दिनों का समय शेष है, लेकिन अब तक इसका पूरा शेड्यूल नहीं आ सका है। गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल का कहना है कि इस हफ्ते की समाप्ति से पहले लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें UAE पहुंच चुकी हैं और फिलहाल छह दिन के क्वारंटाइन में अपना समय बिता रही हैं।