जर्सी नंबर 7: धोनी को 7 साल बाद मिली 7वीं 'मैन ऑफ द सीरीज़', जानिए आंकड़े
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज़ जीती है। वनडे सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए धोनी को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला। धोनी ने तीन मैचों में 193 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 193 रन बनाएं। इसके साथ ही धोनी ये ट्राफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
7 नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी को 7 साल बाद मिली ये ट्राफी
7 नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी को 7 साल बाद किसी वनडे सीरीज़ में 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला है। इससे पहले धोनी ने 2011 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब अपने नाम किया था।
7 नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी को मिली करियर की 7वीं 'मैन ऑफ द सीरीज़'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब पाने वाले धोनी की ये वनडे करियर में 7वीं 'मैन ऑफ द सीरीज़' की ट्राफी है। इसके साथ ही धोनी ने कोहली, गांगुली, युवराज, आमला, विव रिचर्ड्स, और डिविलियर्स के 7 'मैन ऑफ द सीरीज़' के खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस सूची में नंबर वन पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम वनडे में 15 'मैन ऑफ द सीरीज़' हैं।
जानिए कैसे जुड़ा धोनी का 7 नंबर से रिश्ता
7 नंबर से धोनी का रिश्ता उनके जन्म के साथ ही जुड़ गया था। धोनी का जन्मदिन भी 7वें महीने की 7 तारीख़ को ही होता है। उनका जन्म 7 जुलाई, 1981 को हुआ था। इसी वजह से वह 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
इस रिकॉर्ड में गावस्कर से आगे निकले धोनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 87 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले धोनी को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब दिया गया। इसके साथ ही धोनी (37 साल 195 दिन) ये ट्राफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी से पहले 1987 में श्रीलंका के खिलाफ सुनील गावस्कर (37 साल 191 दिन) की उम्र में यह खिताब जीता था।
पिछले साल वनडे में धोनी का रहा था बेहद खराब प्रदर्शन
धोनी के लिए 2018 बेहद खराब साल रहा था। वनडे क्रिकेट में धोनी 2018 में 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। पिछले साल धोनी ने 20 वनडे मैचों में 275 रन बनाएं थे, लेकिन इस साल धोनी ने शानदार शुरूआत की है।
लेखक के विचार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धोनी ने बेहद धीमी गति से 96 गेंदो में 51 रन बनाए थे, जिसके बाद धोनी की टीम में जगह को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। क्रिकेट पंडित से लेकर फैंस ने धोनी की खूब आलोचना की, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि धोनी जब क्रीज़ पर आए थे तो भारत के 4 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। उसके बाद धोनी का ये प्रदर्शन, उनके आलोचकों को करारा तमाचा है।